प्रो कबड्डी लीग 2022 के 9 वें सीजन के तीसरे दिन टीमों ने धमाकेदार प्रदर्शन किए और फैंस को एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला। जीतने वाली टीम में बेंगलुरू बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स रही, जबकि पुणेरी पलटन, तेलुगु टाइटन्स और पटना पाइरेट्स को हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरू बुल्स रोमांचक मुकाबले में पुनेरी पलटन को हराकर विजेता बनी। बुल्स ने पीकेएल 2022 में पलटन को 41-39 से हराकर सीजन में शानदार वापसी की है। वहीं उसी शाम पूर्व चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने तेलुगु टाइटंस पर पूरे समय अपना दबदबा बनाए रखा और 45-25 के बड़े अंतर से प्रो कबड्डी के 9 वें सीजन में अपनी पहली बड़ी जीत हासिल की।
पटना पाइरेट्स को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 35-30 के अंतर से हराया। अर्जुन देशवाल शो के स्टार रहे क्योंकि उन्होंने 17 अंक अपने नाम दर्ज किए। जिसमें 10 अंक अकेले उन्होंने पहले हाफ में ही लिए थे।
तीसरे दिन के मैच का रिजल्ट
मैच 7 : जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्स (35-30)
मैच 8 : तेलुगु टाइटंस बनाम बंगाल वॉरियर्स (25-45)
मैच 9 : पुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरु बुल्स (39-41)
तीसरे दिन के मैच के बाद कुछ ऐसा है प्रो कबड्डी लीग का पॉइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार ड्रा पॉइंट्स
बेंगलुरु बुल्स 2 2 0 0 10
जयपुर पिंक पैंथर्स 2 1 1 0 6
दबंग दिल्ली 1 1 0 0 5
बंगाल वारियर्स 2 1 1 0 5
हरियाणा स्टीलर्स 1 1 0 0 5
यूपी योद्धा 1 1 0 0 5
पुनेरी पलटन 2 0 1 1 4
पटना पाइरेट्स 2 0 1 1 4
गुजरात जायंट्स 1 0 0 1 3
तमिल थलाइवाज 1 0 0 1 3
तेलुगु टाइटन्स 2 0 2 0 1
यू मुंबा 1 0 1 0 0
आज (10 अक्टूबर) इन टीमों में भिड़ंत
बात करें आज, 10 अक्टूबर को तो आज हमें दो ही मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहला मुकाबला यू मुम्बा बनाम यूपी योद्धा और दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली बनाम गुजरात जायंट्स के बीच देखने को मिलेगा।
किस चैनल पर होगा प्रो कबड्डी लीग का लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण केवल स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इन चैनलों पर देख सकेंगे आप मैच:-
- स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट
- स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
- स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
- स्टार स्पॉट 1 तेलुगु
- स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला
किस समय खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
ट्रिपल हेडर मैचों के दिन पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 8:30 बजे शाम और 9:30 बजे शाम को शुरू होगा। बाकी नॉर्मल दिनों में पहला मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा और दूसरा मैच 8:30 बजे शुरू होगा।