प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के खत्म होने के 8 महीने बाद ही 9 वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसके साथ ही इस बार फैंस की भी एंट्री देखने को मिलेगी और फैंस अपने पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए उनके साथ मौजूद रहेंगे। इस बार सारे मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
बता दें कि, इस सीजन रोमांच दुगना होने वाला है क्योंकि फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं और हमें टीमों में कई बदलाव देखने को भी मिलेंगे। वहीं, पहले ही दिन 3 मुकाबले होंगे जिसने इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह पैदा कर दिया है।
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की शुरुआत पिछले सीजन की रिटर्निंग चैंपियन दबंग दिल्ली और यू-मुंबा के बीच होगी। उसके बाद दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स आपस में भिड़ेंगी और यूपी योद्धा आखिरी मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगा। बता दें कि टूर्नामेंट का पहला चरण बेंगलुरू में तो दूसरा पुणे में खेला जाना है।
देखें सभी टीम
प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में कूल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं:-
- बंगाल योद्धा
- बेंगलुरु बुल्स
- हरियाणा स्टीलर्स
- गुजरात जायंट्स
- दबंग दिल्ली
- यू मुम्बा
- तमिल थलाइवाज
- पटना पाइरेट्स
- यूपी योद्धा
- पुनेरी पलटन
- तेलुगु टाइटन्स
- जयपुर पिंक पैंथर्स
कब शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन?
प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जिसमें पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे, यानि 2 दिनों में सभी 12 टीमों के मैच देखने को मिलेंगे।
किस जगह खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
- श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम, बेंगलुरु
- श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे
- गच्चीबौली इंडोर स्टेडियम (हैदराबाद)
किस समय खेले जाएंगे प्रो कबड्डी लीग के मैच
ट्रिपल हेडर मैचों के दिन पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा वहीं दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 8:30 बजे शाम और 9:30 बजे शाम को शुरू होगा। बाकी नॉर्मल दिनों में पहला मैच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा और दूसरा मैच 8:30 बजे शुरू होगा।
किस चैनल पर होगा प्रो कबड्डी लीग का लाइव प्रसारण
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों का प्रसारण केवल स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इन चैनलों पर देख सकेंगे आप मैच:-
- स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट
- स्टार स्पोर्ट्स हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी
- स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
- स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
- स्टार स्पॉट 1 तेलुगु
- स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला
जानें कहाँ होगी प्रो कबड्डी लीग की लाइव स्ट्रीम और ऑनलाइन कहाँ देख पाएंगे आप
प्रो कबड्डी लीग के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+ हॉटस्टार और जिओ टीवी पर देख पाएंगे।