Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: तमिल ने हरियाणा को हराया, जयपुर ने दिल्ली का विजयी रथ रोका

प्रो कबड्डी में 10 जनवरी को हुए मैचों में तमिल ने हरियाणा को मात दी, वहीं जयपुर ने दबंग दिल्ली के जीत के रथ को रोका।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Naveen Kumar during his record raid night against Bengal Warriors (Photo Source: Pro Kabaddi League)

Naveen Kumar during his record raid night against Bengal Warriors (Photo Source: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग में 10 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए जिसमें पहले तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को आसानी से मात दे दी। वहीं दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली के जीत के रथ को रोका लेकिन दिल्ली अब भी अंक तालिका के शीर्ष पर मौजूद है।

Advertisment

तमिल थलाइवाज ने हराया हरियाणा स्टीलर्स को

प्रो कबड्डी लीग के 45वें मैच में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 45-26 से हराते हुए बहुत ही जबरदस्त मैच जीता। तमिल थलाइवाज ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स और डिफेंडर्स को बिल्कुल नहीं चलने दिया। इसी वजह से मैच के छठे मिनट में तमिल थलाइवाज ने पहली बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। तमिल थलाइवाज ने इसके बाद भी हरियाणा स्टीलर्स को कोई मौका नहीं दिया और अपनी पकड़ को पूरी तरह से बनाए रखा।

तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ की जबरदस्त शुरुआत की और 23वें मिनट में मंजीत ने हरियाणा स्टीलर्स के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें मैच में तीसरी बार ऑल-आउट किया। हरियाणा का डिफेंस काफी कमजोर खेला और इसका फायदा तमिल थलाइवाज के रेडर्स ने अच्छे से उठाया। अंत में तमिल थलाइवाज ने आसानी से इस मैच को जीत लिया और हरियाणा स्टीलर्स को एक अंक भी नहीं मिला।

Advertisment

नवीन एक्सप्रेस ने बनाया रिकॉर्ड लेकिन हार गई दबंग दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग के 46वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को 30-28 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। यह दबंग दिल्ली की इस सीजन की पहली हार है, लेकिन वो अभी भी पहले स्थान पर ही हैं। नवीन कुमार ने इसी मैच में प्रो कबड्डी में अपने 600 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

पहले हाफ के बाद दोनों टीमों का स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा। नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल के ऊपर सभी की नजर थी, लेकिन डिफेंस ने इन दोनों को चलने नहीं दिया। अंत में दोनों टीमों ने डू और डाई पर खेलना ज्यादा सेफ समझा। जयपुर के साहुल ने डिफेंस 4 और दबंग दिल्ली के संदीप नरवाल ने 3 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

Advertisment

दूसरे हाफ में भी मुकाबला काफी धीमी रफ्तार में चला, लेकिन नवीन ने अपनी रेड में बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट किया और इसी के साथ दबंग दिल्ली ने पहली बार जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल-आउट किया। जयपुर पिंक के लिए साहुल कुमार ने हाई 5 भी पूरा किया। आखिरकार 37वें मिनट में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्ली को ऑल-आउट किया और मैच में अहम मौके पर लीड हासिल की।

तमिल-हरियाणा और जयपुर-दिल्ली मैच के बाद अंक तालिका:

General News