Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2021: पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को दी मात, दबंग दिल्ली को मिली तेलुगु के खिलाफ रोमांचक जीत

प्रो कबड्डी लीग में 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें पहले मैच में पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pro Kabaddi (Photo Source : Twitter)

Pro Kabaddi (Photo Source : Twitter)

प्रो कबड्डी लीग में 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें पहले मैच में पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को मात दी। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली के.सी. को रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए आखिरी रेड तक इंतजार करना पड़ा।

Advertisment

पुणेरी पलटन ने मोहित गोयत और असलम इनामदार की युवा जोड़ी के सनसनीखेज प्रदर्शन के दम पर गुजरात जायंट्स को 33-26 से हरा दिया। मोहित ने विवो प्रो कबड्डी में अपना पहला सुपर 10 स्कोर किया, जबकि इनामदार ने आठ अंकों के साथ रात का अंत किया।

मैच में पुणेरी पलटन के लिए टॉप परफार्मर मोहित गोयत और असलम इनामदार रहे। बेस्ट रेडर के मोहित गोयत ने 10 रेड पॉइंट्स अर्जित किए, जबकि बेस्ट डिफेंडर असलम इनामदार ने 2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के लिए बेस्ट रेडर अजय कुमार ने 10 रेड पॉइंट्स, जबकि बेस्ट डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

 

दूसरे मैच में नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली के.सी. ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 36-35 से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 के अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं तेलुगु टाइटंस को इस सीजन में छह मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा।

दबंग दिल्ली के.सी. के लिए बेस्ट रेडर नवीन कुमार ने 25 रेड पॉइंट हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने 2 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं तेलुगु टाइटन्स के लिए बेस्ट रेडर रजनीश ने 20 रेड पॉइंट्स हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर सुरिंदर सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।

दोनों मैचों के बाद टीमों के अंकतालिका पर डालिए एक नजर-

 

General News