प्रो कबड्डी लीग में 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें पहले मैच में पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को मात दी। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली के.सी. को रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए आखिरी रेड तक इंतजार करना पड़ा।
पुणेरी पलटन ने मोहित गोयत और असलम इनामदार की युवा जोड़ी के सनसनीखेज प्रदर्शन के दम पर गुजरात जायंट्स को 33-26 से हरा दिया। मोहित ने विवो प्रो कबड्डी में अपना पहला सुपर 10 स्कोर किया, जबकि इनामदार ने आठ अंकों के साथ रात का अंत किया।
मैच में पुणेरी पलटन के लिए टॉप परफार्मर मोहित गोयत और असलम इनामदार रहे। बेस्ट रेडर के मोहित गोयत ने 10 रेड पॉइंट्स अर्जित किए, जबकि बेस्ट डिफेंडर असलम इनामदार ने 2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के लिए बेस्ट रेडर अजय कुमार ने 10 रेड पॉइंट्स, जबकि बेस्ट डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।
Ab jake saans mein saans aayi - @puneripaltan 😴
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 5, 2022
Puneri Paltan beat Gujarat Giants and register their second victory of the season tonight!#PUNvGG #SuperhitPanga pic.twitter.com/zZwh9PbEay
दूसरे मैच में नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली के.सी. ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 36-35 से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 के अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं तेलुगु टाइटंस को इस सीजन में छह मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा।
दबंग दिल्ली के.सी. के लिए बेस्ट रेडर नवीन कुमार ने 25 रेड पॉइंट हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने 2 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं तेलुगु टाइटन्स के लिए बेस्ट रेडर रजनीश ने 20 रेड पॉइंट्स हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर सुरिंदर सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।
WHAT A HEARTBREAK FOR THE TITANS 🤯
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 5, 2022
Another Naveen Express special as @DabangDelhiKC storm through to claim the 🔝 spot on the points table! 🚆#DELvTT #vivoProKabaddi pic.twitter.com/JjG4nXqcXg
दोनों मैचों के बाद टीमों के अंकतालिका पर डालिए एक नजर-
.@DabangDelhiKC sitting at the top position 🧘♂️
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 5, 2022
Meanwhile other teams: 🏃
Here's the updated points table after Match 35 of the #SuperhitPanga! 🥳 Which team do you think will move to the 🔝next?#PUNvGG #DELvTT pic.twitter.com/VEOwlrHYQk