in

प्रो कबड्डी लीग 2021: पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को दी मात, दबंग दिल्ली को मिली तेलुगु के खिलाफ रोमांचक जीत

दबंग दिल्ली रोमांचक मुकाबले में तेलुगु के खिलाफ जीत के बाद अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।

Pro Kabaddi (Photo Source : Twitter)
Pro Kabaddi (Photo Source : Twitter)

प्रो कबड्डी लीग में 5 जनवरी को खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे, जिसमें पहले मैच में पुणेरी पलटन ने गुजरात जायंट्स को मात दी। वहीं दूसरे मैच में दबंग दिल्ली के.सी. को रोमांचक मुकाबले में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए आखिरी रेड तक इंतजार करना पड़ा।

पुणेरी पलटन ने मोहित गोयत और असलम इनामदार की युवा जोड़ी के सनसनीखेज प्रदर्शन के दम पर गुजरात जायंट्स को 33-26 से हरा दिया। मोहित ने विवो प्रो कबड्डी में अपना पहला सुपर 10 स्कोर किया, जबकि इनामदार ने आठ अंकों के साथ रात का अंत किया।

मैच में पुणेरी पलटन के लिए टॉप परफार्मर मोहित गोयत और असलम इनामदार रहे। बेस्ट रेडर के मोहित गोयत ने 10 रेड पॉइंट्स अर्जित किए, जबकि बेस्ट डिफेंडर असलम इनामदार ने 2 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। इसके अलावा गुजरात जायंट्स के लिए बेस्ट रेडर अजय कुमार ने 10 रेड पॉइंट्स, जबकि बेस्ट डिफेंडर परवेश भैंसवाल ने 4 टैकल पॉइंट्स हासिल किए।

 

दूसरे मैच में नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली के.सी. ने रोमांचक मुकाबले में तेलुगु टाइटंस को 36-35 से हराया। इस जीत के साथ दिल्ली विवो प्रो कबड्डी सीजन 8 के अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं तेलुगु टाइटंस को इस सीजन में छह मैचों में अपनी चौथी हार का सामना करना पड़ा।

दबंग दिल्ली के.सी. के लिए बेस्ट रेडर नवीन कुमार ने 25 रेड पॉइंट हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर मंजीत छिल्लर ने 2 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं तेलुगु टाइटन्स के लिए बेस्ट रेडर रजनीश ने 20 रेड पॉइंट्स हासिल किए, बेस्ट डिफेंडर सुरिंदर सिंह ने 4 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।

दोनों मैचों के बाद टीमों के अंकतालिका पर डालिए एक नजर-

 

Anushka Sharma. (Photo Source: YouTube)

‘Chakda Xpress’ में इस भारतीय महिला क्रिकेटर का रोल निभाएंगी अनुष्का शर्मा, फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

England celebrate after taking Australian wicket. (Photo Source: Twitter)

AUS vs ENG 4th Test : दूसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पारी, इंग्लैंड का स्कोर 13/0