Advertisment

PKL Season 10 का खिताब पुनेरी पलटन ने किया अपने नाम, हरियाणा को हराकर पहली बार बना विजेता

PKL Season 10 का खिताब पुनेरी पलटन ने अपने नाम किया। पुनेरी पलटन की टीम 10वें सीजन में जाकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाई। पुनेरी पलटन ने हरियाण स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का एहसास महसूस किया।

author-image
Joseph T J
New Update
puneri paltan

Puneri Paltan

PKL Season 10 का खिताब पुनेरी पलटन ने अपने नाम किया। पुनेरी पलटन की टीम 10वें सीजन में जाकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो पाई। पुनेरी पलटन ने हरियाण स्टीलर्स को 28-25 से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का एहसास महसूस किया। हरियाणा ने भी काफी अच्छा खेल दिखाया लेकिन ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। 

Advertisment

पहली बार पुनेरी ने जीता खिताब 

पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने 13-10 से बढ़त बनाई थी। पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा की टीम दूसरी हाफ में लय कायम नहीं रख सकी। 24वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट करते हुए लीड बना लिया। इसके बाद पूणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीड को बरकरार रखा। अंत में हरियाणा ने अंतर को कम करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वो काफी नहीं था और वो इस रोमांचक फाइनल को हार गए। पुनेरी पलटन ने इतिहास रच दिया है और पहली बार PKL का खिताब जीता है।

प्रो कबड्डी को मिला 7वां विजेता

प्रो कबड्डी लीग के 10 सीजन में 7 टीमों ने खिताब जीता है। सबसे ज्यादा पटना पाइरेट्स ने 3 बार खिताब पर कब्जा जमाया। उसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार खिताब को अपने नाम किया। उसके अलावा यू मुंबा, बंगाल वारियर्स, दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन ने एक-एक बार खिताब जीता है। 

PRO KABADDI