Advertisment

Sreesanth 5 biggest Controversies: गौतम गंभीर और हरभजन ही नहीं, इन पांच सबसे बड़े विवादों में शामिल है श्रीसंत का नाम

आइए एक नजर डालते हैं श्रीसंत से जुड़े अब तक के पांच सबसे बड़े विवादों पर।

author-image
Joseph T J
New Update
S SREESANTH

five biggest controversies related to Sreesanth

Sreesanth 5 biggest Controversies: भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) के बीच विवाद ने क्रिकेट जगत में रोमांच पैदा कर दिया है. गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) मैच के दौरान दोनों का आमना-सामना हुआ। बुधवार को एलिमिनेटर मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. यह पहली बार नहीं है जब श्रीसंत विवादों में घिरे हैं. वह पहले भी कई बार अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रह चुके हैं।

Advertisment

Let's take a look at the five biggest controversies related to Sreesanth so far.: आइए एक नजर डालते हैं श्रीसंत से जुड़े अब तक के पांच सबसे बड़े विवादों पर।

1. हरभजन से हुई थी बहस-

2008 में श्रीसंत की हरभजन सिंह से बहस हो गई थी. इसके बाद श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेले और हरभजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले। एक मैच के दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाइव मैच के दौरान हरभजन ने श्रीसंत के कान पर थप्पड़ मार दिया. परिणामस्वरूप, हरभजन पर पूरे सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया।

2. स्पॉट फिक्सिंग में भी शामिल थे श्रीसंत -

2013 के आईपीएल सीजन के दौरान, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और उनके दो साथियों अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को हिरासत में लिया गया था। इन सभी को आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. बोर्ड की जांच में सभी आरोप सही पाए गए और श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि, 2015 में दिल्ली की एक अदालत ने सबूतों के अभाव में श्रीसंत को 'मकोका' अधिनियम के तहत स्पॉट फिक्सिंग के आरोप से बरी कर दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया. प्रतिबंध हटने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व किया।

3. बिग बॉस में दोस्त से हुआ था झगड़ा-

श्रीसंत ने 2018 में भारत के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. शो के दौरान उन्हें अभिनेता करणवीर बोरा समेत अपने प्रतियोगियों से लड़ते हुए देखा गया था। बोरा और श्रीसंत सीज़न की शुरुआत में दोस्त थे, लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़े, वे दुश्मन बन गए और हमेशा एक-दूसरे से बहस करने लगे। शो में श्रीसंत के बदलते रवैये ने दर्शकों को हैरान कर दिया.

4. धोखाधड़ी का आरोप-

श्रीसंत पर पिछले महीने धोखाधड़ी का आरोप लगा था. केरल में पुलिस ने श्रीसंत के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था. शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने आरोप लगाया है कि आरोपी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने श्रीसंत के सहयोग से एक खेल अकादमी स्थापित करने का दावा करके 25 अप्रैल 2019 से अलग-अलग तारीखों में 18.70 लाख रुपये की उगाही की। अकादमी कर्नाटक के कोल्लूर में बनाई जानी थी। सरीश ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें अकादमी का भागीदार बनने की पेशकश की गई थी, जिसके लिए उन्होंने पैसे का निवेश किया था। इस मामले में एस श्रीसंत और दो अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज की गई है. इस मामले में तीसरे आरोपी के तौर पर श्रीसंत का जिक्र है.

5. अब गौतम गंभीर से हुई बहस-

गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान श्रीसंत और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई। श्रीसंत ने कहा कि गंभीर ने लाइव मैच में उन्हें फिक्सर कहा था. इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. श्रीसंत ने कहा कि मैंने गंभीर से कुछ नहीं कहा और सिर्फ यही पूछ रहा था कि वह क्या कह रहे हैं. गंभीर ने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'जब लोग दुनिया में सिर्फ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हों, तो बस मुस्कुराते रहिए।'

Sreesanth