Advertisment

IC vs BHK, LLC 2: इरफान पठान की धागा खोल पारी ने गौतम गंभीर की टीम को हराया, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में हुआ कुछ ऐसा?

इरफान पठान की धागा खोल पारी ने गौतम गंभीर की टीम को हराया, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में हुआ कुछ ऐसा?

author-image
Joseph T J
New Update
LLC MATCH 1

IC vs BHK

Indian Capitals vs Bhilwara Kings IC vs BHK  : लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket Season 2) यानि बॉस लोगों के गेम का दूसरा सीजन LLC 2023 18 नवंबर में रांची के JSCA स्टेडियम में शुरू हुआ। LLC का पहला सीजन इंडियन कैपिटल्स ने जीता था। इस बार भी वह कोशिश करेंगे की लगातार ट्रॉफी अपने नाम करें। लेकिन इस बार दूसरी टीमें भी जमकर तैयारी में है।

Advertisment

 टूर्नामेंट का पहला मैच इस बार इंडिया कैपिटल्स (India Capitals (IC) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings (BHK)) के बीच आज 18 नवंबर को खेला गया। पिछले 3 मुकाबलों में भीलवाड़ा किंग्स को 1 मैच में भी जीत हासिल नहीं ही थी। लेकिन इस मैच में इरफान पठान जो टीम के कप्तान हैं, उन्होंने कमाल की आतिशी बल्लेबाजी की और टीम को शानदार जीत दिलाई। 

भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और क्रीक एडवर्ड्स ने कमाल की बल्लेबाजी के दम पर टीम के लिए 20 ओवर में 228 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स ने 4 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की। 

Indian Capitals के धुरंधरों की धुआंधार पारी गई व्यर्थ 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स ने शुरुआत से लेकर अंत तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई। सलामी बल्लेबाजी हासिम आमला 3 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद गौतम गंभीर और क्रीक एडवर्ड्स ने 107 रनों की कमाल की साझेदारी की और टीम मैच को अपने पक्ष में लेते आए। 

हालांकि गंभीर 35 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाने में सफल रहे लेकिन उन्हें अनुरीत सिंह ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद क्रीक एडवर्ड्स ने 31 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। वहीं, बेन डंक ने 37 और एशले नर्स की 34 रनों की पारी ने टीम को 228 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद किया। 

वहीं, भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से अनुरीत सिंह ने 4 और राहुल शर्मा ने 2 विकेट लिए। इरफान पठान और जेसल करिया को क्रमशः 1-1 विकेट मिला।

Advertisment

IC vs BHK, LLC 2 : इरफान पठान की कप्तानी पारी ने भीलवाड़ा किंग्स को दिलाई जीत  

शुरुआती ओवर में मैच भीलवाड़ा किंग्स के हाथों से फिसलता जा रहा था। लेकिन सोलोमन मायर की 40 गेंदों में 70 रनों की धाकड़ पारी ने मैच का रुख बदला। उसके बाद रॉबिन बिस्ट ने 30 रनों की पारी खेली और क्रिस्टोफर बार्नवेल ने 22 रनों का योगदान दिया। 

लेकिन सबसे ज्यादा अहम पारी कप्तान इरफान पठान की रही। उन्होंने 19 गेंदों का सामना किया जिसमें 9 छक्के और 1 चौके लगाकर 65 रनों की पारी खेली। इरफान ने मात्र 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और गौतम गंभीर की टीम को 3 विकेट से हराने में कामयाब रहे। 

Legends League Cricket