Advertisment

MNT vs GG, LLC 2023: मणिपाल टाइगर्स ने गुजरात जायंट्स की बजाई बैंड, रोमांचक मुकाबले में 10 रन से दी शिकस्त

MNT vs GG Legends League Cricket 2023 (LLC 2023) के दूसरे सीजन का आगाज शानदार अंदाज में हो चुका है। मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच 20 नवंबर को रांची में खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अंत में मणिपाल टाइगर्स ने मैच को अपने पक्ष में किया और बड़ी जीत हासिल की। 

author-image
Joseph T J
New Update
llc

MNT vs GG

MNT vs GG Legends League Cricket 2023 (LLC 2023) के दूसरे सीजन का आगाज शानदार अंदाज में हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। सीजन का दूसरा मुकाबला मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच 20 नवंबर को रांची में खेला गया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अंत में मणिपाल टाइगर्स ने मैच को अपने पक्ष में किया और बड़ी जीत हासिल की। 

मैच की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने 23 रन, चाडविक वाल्टन ने 17 रन, हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 37 रन, थिसारा परेरा ने 32 रन और इमरान खान ने नाबाद 16 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा नहीं पार कर सका। रयाद एमरिट ने गुजरात जायंट्स की तरफ से 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं, जॉनस्टोन ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। रजत भाटिया ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।  

लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात जायंट्स ने पारी की शानदार शुरुआत की। क्रिस गेल ने टीम के लिए 38 रन और जैक कैलिस 56 रन बनाए। उसके बाद सिर्फ पार्थिव पटेल ने 35 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का मुख्य कारण परविंदर अवाना ने 3 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, हरभजन सिंह और थिसरा परेरा ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए। मणिपाल टाइगर्स ने इस मुकाबले में गेंदबाजी के दम पर 10 रन से जीत हासिल की। 

Legends League Cricket