Advertisment

LLC 2023 INC vs MNT Match: गौतम गंभीर vs हरभजन सिंह की टीम के बीच हुए मुकाबले में इस दिग्गज की हुई जीत, जानें कौन पहुंचा प्लेऑफ में?

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच खेले गए लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट मैच में टाइगर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की और प्लेऑफ (LLC 2023 Play Off) के लिए क्वालीफाई किया।

author-image
Joseph T J
New Update
INC vs MNT

LLC 2023 INC vs MNT Match: मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के बीच खेले गए लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) क्रिकेट मैच में टाइगर्स ने 4 विकेट से जीत हासिल की और प्लेऑफ (LLC 2023 Play Off) के लिए क्वालीफाई किया। कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और 186 रन बनाए लेकिन 9 विकेट खो दिए। टाइगर्स ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कॉलिन डी ग्रैंडहोम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया क्योंकि उन्होंने शानदार पचास रन बनाए।

Advertisment

मणिपाल टाइगर्स क्रिकेट टीम के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीता और उन्हें पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का निर्णय लेने का मौका मिला। उन्होंने पहले गेंदबाजी करना पसंद किया और इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

इंडियन कैपिटल्स ने की शानदार बल्लेबाजी  

 दूसरी टीम, इंडिया कैपिटल्स ने बहुत अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर उसे झटका लगा जब उसके कप्तान गौतम गंभीर 17 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे धाकड़ खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल 14 रन ही बना सके. लेकिन तभी भरत चिपली नाम के खिलाड़ी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और बिना आउट हुए 61 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. दूसरे खिलाड़ी बेन डंक ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 19 गेंदों में 33 रन बनाए.

मणिपाल टाइगर्स ने खराब शुरुआत के बाद की कमाल की वापसी 

मणिपाल के कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने वास्तव में अच्छा खेला और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। मणिपाल टाइगर्स टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन गेम के बीच में कॉलिन और अमित वर्मा ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। कॉलिन ने 35 गेंदों में कई चौकों की मदद से 58 रन बनाए और अमित ने 32 गेंदों में 48 रन बनाए. थिसारा परेरा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 गेंदों में 31 रन बनाए. उनके अच्छे बल्लेबाजी के दम पर मणिपाल टाइगर्स ने गेम जीत लिया.

LLC