Advertisment

MNT vs GG Dream11 Prediction Today's Match, Legends League Cricket Match 2: प्लेइंग XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच रिपोर्ट लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-2 के लिए- sky247hindi

MNT vs GG Dream11 टीम Prediction - यहां पर देखें Manipal Tigers vs Gujrat Giants आज की Dream11 टीम, playing11, फैंटेसी टिप्स, (Fantasy tips) और मैच-2, Legends League Cricket 2023 के सभी अपडेट्स केवल sky247hindi.net पर।

author-image
Joseph T J
New Update
chris

MNT vs GG Dream11 Prediction, Legends League Cricket Match 2

MNT vs GG Dream11 Prediction today's match 2: Legends League Cricket 2023 (LLC 2023) के दूसरे सीजन का आगाम शानदार अंदाज में हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। सीजन का दूसरा मुकाबला मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) और गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) के बीच 20 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।

Advertisment

MNT vs GG मैच जानकारी:

मैच- मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स, दूसरा मैच

दिन और समय- 20 नवंबर, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

Advertisment

जगह- JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

MNT vs GG पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

Advertisment

झारखंड की राजधानी रांची में बनी इस क्रिकेट स्टेडियम में टॉस अहम भूमिका निभाता है यहां पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। पिच से गेंदबाजों को काफी अच्छी मदद मिलती है लेकिन यदि बल्लेबाज शुरुआत में गेंद की लाइन और लेंथ को समझ कर खेलना पसंद करें तो अंत में बड़े शॉट जड़कर स्कोर को बड़ा बनाया जा सकता है।

MNT vs GG Full Squads:

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers):

अमितोज सिंह, डेविड व्हाइट, हैमिल्टन मसाकाद्जा, काइल कोएत्जर, मोहम्मद कैफ, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, थिसारा परेरा, चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), इमरान खान, मिशेल मैक्लेनाघन, पंकज सिंह, परविंदर अवाना, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण कुमार

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

अभिषेक झुनझुनवाला, क्रिस गेल, नाथन रियरडन, रिचर्ड लेवी, अहमद रजा, चिराग खुराना, एल्टन चिगुंबुरा, केविन ओ’ब्रायन, सीकुगे प्रसन्ना, दिशांत याग्निक (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, बेन लाफलिन, डेन पीड्ट, लियाम प्लंकेट, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, श्रीसंत, सुलेमान बेन

MNT vs GG संभावित प्लेइंग 11:

मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers):

हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हैमिल्टन मसाकाद्जा, मोहम्मद कैफ, कोरी एंडरसन, एस. बद्रीनाथ. थिसारा परेरा, प्रवीण कुमार, मिचेल मैक्लेनाघन, पकंज सिंह, प्रवीण गुप्ता

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants):

पार्थिव पटेल (कप्तान व विकेटकीपर), रिचर्ड लेवी, क्रिस गेल, केविन ओ ब्रायन, दिशांत याग्निक, चिराग खुराना, एल्टन चिगुंबुरा, सुलेमान बेन, लियम प्लंकेट, एस. श्रीसंत, रयाद एमरिट

MNT vs GG  लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-2 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1:

रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, थिसारा परेरा, केविन ओ ब्रायन, दिशांत याग्निक, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, प्रवीण गुप्ता

कप्तान- मोहम्मद कैफ उपकप्तान- क्रिस गेल

ड्रीम 11 टीम 2ः

रॉबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, मोहम्मद कैफ, एस. बद्रीनाथ, थिसारा परेरा, केविन ओ ब्रायन, दिशांत याग्निक, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, प्रवीण गुप्ता

कप्तान- क्रिस गेल उपकप्तान- मोहम्मद कैफ

Legends League Cricket