Sreesanth Reveals Reason For fight With Gautam Gambhir During LLC Match – WATCH VIDEO: गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) मैच के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई और तीखी नोकझोंक भी हुई। दोनों के बीच मामला ज्यादा आगे न बढ़े इसके लिए अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को सामने आना पड़ा और उन्हें रोकना पड़ा।
इसके बाद श्रीसंत ने बिना समय गंवाये अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक क्लिप पोस्ट की जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वास्तव में क्या हुआ था। उन्होंने दावा किया कि गंभीर ने उनसे 'बहुत ही अभद्र बात' कही।
क्या है गौतम गंभीर और श्रीसंत के बीच लड़ाई का मामला?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा की गौतम गंभीर ने श्रीसंत की गेंद पर 1 छक्का और 1 चौका जड़ा। इसके बाद श्रीसंत ने तीसरी गेंद डॉट कराई और गौतम गंभीर को घूरने लगे। श्रीसंत को ऐसे घूरता देख गंभीर गुस्से में आ गए और उनसे पूछने लगे की क्या घूर रहा। इसके बाद बात यही नहीं रुकी, दोनों एक दूसरे को कुछ न कुछ बोलते रहे और मामला इतना बढ़ गया की दोनों एक दूसरे की तरफ झगड़ने पहुंच गए। वो तो अंपायरों की वजह से यह लड़ाई ज्यादा नहीं बढ़ी, वरना शायद सीनियर होने के नाते गौतम गंभीर उन्हें थप्पड़ न जड़ दे। Gautam Gambhir and S Sreesanth Fight Video
गौतम गंभीर से झगड़े के बाद श्रीसंत ने वीडियो डाल बताया क्या थी वजह
एस श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटनाओं का अपना एंगल बताया की आखिर मैदान पर क्या हुआ था। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने आरोप लगाया कि गंभीर ने उन्हें ''बहुत ही अभद्र'' कहा।
उन्होंने कहा कि, “मिस्टर फाइटर के साथ जो हुआ उसके बारे में मैं बस स्पष्ट करना चाहता था। गंभीर हमेशा अपने सभी साथियों से झगड़ता रहता है। बिना किसी कारण के. वह वीरू भाई समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते. आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. बिना किसी उकसावे के, वह मुझे कुछ न कुछ कहते रहे, जो बहुत ही अभद्र बात थी, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।"
गौतम गंभीर को लेकर क्या बोले श्रीसंत, देखें वीडियो
उन्होंने आगे कहा कि, “यहाँ मेरी कोई गलती नहीं है। मैं बस सीधे हवा साफ़ करना चाहता था। श्री गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल ही जायेगा। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो बातें कहीं, वह स्वीकार्य नहीं है।' मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है। मैंने वह लड़ाई आप सभी के सहयोग से लड़ी। अब लोग बिना वजह मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं।' उन्होंने वो बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थीं. उन्होंने स्पष्ट किया, ''मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा।''