Advertisment

AFG vs PAK trending MEMES: "ये हैं तुम्हारे दूसरे अब्बू" अफगानिस्तान की जीत पर पाकिस्तान हुई भयंकर ट्रोल; देखें MEMES

AFG vs PAK trending MEMES: विश्व कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 282 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। 

author-image
Joseph T J
New Update
PAK VS AFG

AFG vs PAK trending MEMES:

AFG vs PAK trending MEMES: विश्व कप 2023 का 22वां मैच पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 282 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। 

Advertisment

AFG vs PAK :पाकिस्तान की पारी 

इस मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए. उन्हें 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद नबी की गेंद पर नूर अहमद ने कैच किया। बाबर ने 92 गेंदों पर 74 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. बाबर से पहले अब्दुल्लाह शफीक ने 58 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी सलामी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। 

 शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 282 रनों तक पहुंचाया. दोनों ने 40-40 रनों का योगदान दिया. सऊद शकील ने 25 रन और इमाम-उल-हक ने 17 रन बनाये. मोहम्मद रिजवान आठ रन ही बना सके. शाहीन अफरीदी तीन रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन और नवीन उल हक ने दो विकेट लिए. मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने एक-एक विकेट लिया।

AFG vs PAK :अफगानिस्तान बल्लेबाजी में शुरू से लेकर अंत तक तबाही मचाता रहा 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहमत शाह ने इब्राहिम जादरान  का साथ दिया और दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी देखने को मिली। लेकिन इब्राहिम जादरान अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 87 रन पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

हालांकि, उसके बाद रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहीदी ने काफी संभाल कर बल्लेबाजी की और बिना विकेट खोए टीम को 49 ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी। रहमत 77 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं हश्मतुल्लाह शाहीदी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ये जीत वर्ल्ड कप में सबसे बाद उलटफेर के संकेत हैं। पाकिस्तान का सफर यहाँ से खत्म होता नजर आ रहा है। आइए देखें फैंस ने अफगानिस्तान की जीत पर कैसा रिएक्शन (AFG vs PAK trending MEMES) दिया। 

AFG vs PAK trending MEMES: फैंस का रिएक्शन 

 

 

 

 

 

 

 

 

PAK vs AFG: