Angelo Mathews show proof of reaching crease on time: बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच वर्ल्ड कप (World Cup) मैच ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। लंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को सोमवार (6 नवंबर) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टाइमआउट के कारण आउट दिया गया और उन्हें बिना एक गेंद खेले बाहर भेज दिया गया। लेकिन बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन को खराब व्यवहार के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। कई दिग्गजों का मानना था कि यह खेल भावना के खिलाफ है और शाकिब को अपील वापस ले लेनी चाहिए थी.
दरअसल, श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा आउट हो गए। उनके बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए। मैथ्यूज जब पिच पर आए तो गलत हेलमेट लेकर आए. उन्होंने अपने से दूसरा हेलमेट लाने को कहा। इसलिए अंपायर और बांग्लादेशी खिलाड़ियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. तय समय में वह हेलमेट नहीं ला सका। शाकिब द्वारा टाइम-आउट की शिकायत करने के बाद अंपायरों ने मैथ्यूज को आउट कर दिया।
आपको बता दें कि अंपायर ने शाकिब-अल-हसन से दो बार अपील वापस लेने के लिए कहा, लेकिन दोनों बार उन्होंने 'नहीं' कहकर इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि शाकिब ने स्वार्थी तरीके से काम किया है।
Angelo Mathews show proof of reaching crease on time, says fourth umpire is wrong: एंजेलो मैथ्यूज ने चौथे अंपायर को कहा अंधा
एंजेलो मैथ्यूज ने ट्वीट कर क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है। उन्होंने सबूत दिया है की उनके साथ धोखा हुआ है। वह 5 सेकंड ही तैयार हो गए थे। लेकिन फ़ोर्थ अंपायर अंधे थे और उन्होंने यह नहीं देखा। उन्होंने लिखा, "यहां चौथा अंपायर गलत है! वीडियो साक्ष्य से पता चलता है कि हेलमेट मिलने के बाद भी मेरे पास 5 सेकंड और थे! क्या चौथा अंपायर कृपया इसे सुधार सकते हैं? मेरा मतलब है कि सुरक्षा सर्वोपरि है क्योंकि मैं हेलमेट के बिना गेंदबाज का सामना नहीं कर सकता था।"
इसपर अंपायर के तरफ से क्या बयान आएगा पता नहीं। आपको क्या लगता है, क्या आप एजेलो मैथ्यूज के बयान से संतुष्ट हैं?
I rest my case! Here you go you decide 😷😷 pic.twitter.com/AUT0FGffqV
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 7, 2023
Proof! From the time catch was taken and the time helmet strap coming off pic.twitter.com/2I5ebIqkGZ
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 6, 2023
बांग्लादेश ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया
वर्ल्ड कप के 38वें मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए. बांग्लादेश ने सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए और मैच जीत लिया।
क्या कहता है cricket timed out rule ?
क्रिकेट के नियम बनाने वाले मिरिलिबॉन क्रिकेट क्लब के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को तीन मिनट के भीतर गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले बल्लेबाज को टाइम आउट कर दिया जाएगा. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के नियमों के मुताबिक, विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर गेंद खेलनी होती है.