David Warner six to Haris Rauf: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड को का 18 वां मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी में कमाल करने के जरूरत थी अगर उन्हें यह मैच जीतकर वर्ल्ड कप में वापसी करनी है तो।
कंगारुओं की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की तो पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाये 259 रनों की साझेदारी की।
हारिस राउफ की उड़ाई डेविड वॉर्नर ने दजज़्जियाँ
इसी बीच एक घटना घटी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पारी का 9वां ओवर हारिस राउफ डालने आए, और दूसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने उन्हें ऐसा छक्का जड़ा की गेंदबाज को नानी याद आ गई।
डेविड वॉर्नर (David Warner six to Haris Rauf) ने फुल लेंथ डिलीवरी वाली गेंद को घुटने के बल बैठकर एक करारा छक्का लेग साइड में जड़ा। यह छक्का देखने लायक था क्योंकि गेंद सीधे जाकर स्टेडियम के छत पर गई। इस छक्के की दूरी 98 मीटर की थी।