/sky247-hindi/media/media_files/tHEizNv0PqSNM0xptRIT.jpg)
icc award winner list for odi world cup 2023
Award winner list for odi world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता। टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद फ़ाइनल में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया जाता है। इसके साथ ही गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल पुरस्कार भी दिए गए।
1./sky247-hindi/media/media_files/uyIJIcwlj0fC8jiR5p7p.jpg)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में 765 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट को गोल्डन बैट का अवॉर्ड मिला.
2./sky247-hindi/media/post_banners/eFlztnc9YELLk89o6aPA.jpg)
मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं। 24 विकेट लेने वाले शमी ने अवॉर्ड जीता. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लिए और 'बेस्ट बॉलिंग फिगर्स' का पुरस्कार जीता।
3./sky247-hindi/media/media_files/OhO109ouDYigulzs8BOi.webp)
भारत के विराट कोहली को 765 रन बनाने, एक विकेट और 5 कैच लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया गया।
4. /sky247-hindi/media/post_banners/hrCjOG2NVS49X3zeE4u0.png)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोस्ट सिक्सर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 31 छक्के लगाए.
5.
ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर 114.17 के स्ट्राइक रेट से 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 137 रन बनाए और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।
6./sky247-hindi/media/post_attachments/qDPZQMe2PdaGKdzZICk4.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन के लिए सर्वोच्च स्कोर और उच्चतम स्ट्राइक रेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैक्सवेल ने 150.37 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 201 रन बनाए.
7./sky247-hindi/media/post_attachments/m2fE7AJ4r9M75kiAD7Mw.webp)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मैच के 50 ओवरों में चार शतकों सहित 594 रन बनाए। 30 वर्ष की आयु में उन्हें 'अधिक शतक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
8./sky247-hindi/media/post_banners/yVr2rarqhPMdlQxCKZY3.jpg)
सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.
9./sky247-hindi/media/post_attachments/49TMEDkQO8gmd7jyFEgq.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 20 शिकार के साथ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।
10./sky247-hindi/media/post_attachments/pb6LngMOV6wVxnEmjXaJ.jpg)
न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने 'सर्वाधिक कैच' का पुरस्कार जीता। इस कीवी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा किया है.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)