Advertisment

Award Winner List for ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी 10 अवॉर्ड विनर की लिस्ट एक क्लिक में

CHECK OUT Award Winner List for ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी अवॉर्ड विनर की लिस्ट एक क्लिक में

author-image
Joseph T J
New Update
AWARD WINNER LIST

icc award winner list for odi world cup 2023

Award winner list for odi world cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर अपना छठा विश्व कप खिताब जीता। टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद फ़ाइनल में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया जाता है। इसके साथ ही गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल पुरस्कार भी दिए गए। 

Advertisment

1. virat

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैचों में 765 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट को गोल्डन बैट का अवॉर्ड मिला.

2. Mohammad Shami ( Image Credit: Twitter)

Advertisment

मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं। 24 विकेट लेने वाले शमी ने अवॉर्ड जीता. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट लिए और 'बेस्ट बॉलिंग फिगर्स' का पुरस्कार जीता। 

3. Virat Kohli eye new record

भारत के विराट कोहली को 765 रन बनाने, एक विकेट और 5 कैच लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार दिया गया।

Advertisment

4. Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram)

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोस्ट सिक्सर' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में 31 छक्के लगाए.

5. IND vs AUS, WC final 2023: Travis Head hits 5th ODI hundred, takes game  away from India - BusinessToday

ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर 114.17 के स्ट्राइक रेट से 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 137 रन बनाए और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। 

6. Just as good a player': Glenn Maxwell names batsman who can pose serious  threat to Australia in Virat Kohli's absence | Cricket - Hindustan Times

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन के लिए सर्वोच्च स्कोर और उच्चतम स्ट्राइक रेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैक्सवेल ने 150.37 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 201 रन बनाए.

7. South Africa wicketkeeper Quinton de Kock sets a unique record during ODI  World Cup 2023 | Cricket Times

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने मैच के 50 ओवरों में चार शतकों सहित 594 रन बनाए। 30 वर्ष की आयु में उन्हें 'अधिक शतक' पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

8. Virat Kohli (Image Credit Twitter)

सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 6 अर्धशतक लगा चुके हैं.  

9.

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 20 शिकार के साथ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।   

10.

न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने 'सर्वाधिक कैच' का पुरस्कार जीता। इस कीवी खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का कारनामा किया है.  

Virat Kohli