मोहम्मद आमिर: टीम इंडिया मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है। लेकिन इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर ने चौंकाने वाला बयान दिया है , जो शायद उनपर भारी पड़ेगा।
मोहम्मद आमिर का बयान हुआ वायरल
उन्होंने चौंकाने वाले बयान में कहा, "'अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचता है और टीम इंडिया को हरा देता है तो मैं इरफान पठान जैसा ही डांस करूंगा। वैसे, मैं इरफान पठान से बेहतर डांस करता हूं।"
IND vs SA मैच के लिए बेस्ट ड्रीम11 टीम यहां देखें
वहीं, दूसरी ओर, जियो न्यूज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने कहा, "जैसे 2021 टी20 विश्व कप में भारत को हार मिली थी, वैसे ही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में भारत को हराना चाहिए। यह मेरी इच्छा है।"
वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है पाकिस्तान
ऐसे में पाकिस्तान टीम विश्व कप टूर्नामेंट में दावे के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इसके अलावा आज पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। और ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम होगा. पाकिस्तान की टीम 7 में से 4 मैच हार चुकी है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम लगातार 3 मैचों में हार चुकी है और पाकिस्तान की टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में जाने का मौका है। अगर पाकिस्तान आज का मुकाबला हार जाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
अगर आप अब तक के रिकॉर्ड के पन्ने खोलेंगे तो आपको पता चलेगा कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने भारत को एक बार भी नहीं हराया है. अब तक जब भी इनका आमना-सामना हुआ है, टीम इंडिया सभी 8 बार विजयी रही है।