विराट कोहली, वनडे विश्व कप 2023: भारत के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली की नजर अब एक और विश्व रिकॉर्ड पर है। यह देखना बाकी है कि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप में वे अपना सपना साकार कर पाएंगे या नहीं।
अगर वह क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं तो विराट कोहली सबसे सफल बल्लेबाज बनकर उभरेंगे. रविवार 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. गौरतलब है की विराट वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
विराट कोहली किस रिकार्ड के हैं करीब?
34 साल के विराट कोहली अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया. वह वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से सिर्फ एक कदम पीछे हैं। सचिन ने इस फॉर्मेट में 49 शतक लगाए हैं. लेकिन, जहां विराट ने 285 मैच खेले हैं, वहीं सचिन ने 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. विराट के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 78 शतक दर्ज हैं. धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त मानी जाती है. इसके अलावा कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं. इस बात के पूरे संकेत हैं कि कोहली उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. 247 वनडे पारियों में 31 शतक लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।