2023 विश्व कप विराट कोहली के लिए अब तक अच्छा रहा है। विराट इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली बिना रन बनाए आउट हो गए थे, अब विराट एक बार फिर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ आज के मैच में विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ने वाला है। विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन दूर हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 1000 रन का रिकॉर्ड -
सचिन तेंदुलकर एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह कारनामा सात बार किया है. इसके अलावा विराट कोहली ने एक कैलेंडर वर्ष में सात बार 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ आज के मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का सुनहरा मौका है. विराट कोहली ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 966 रन बनाए हैं.
एशिया कप 2022 के बाद विराट ने अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पा ली है. इससे पहले विराट करीब ढाई साल तक लगातार फ्लॉप रहे थे और एक भी शतक नहीं बना सके थे, लेकिन अब विराट का बल्ला अच्छी लय में है. वह हर मैच में रन बना रहे हैं. अगर विराट कोहली आज 34 रन बनाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में आठ बार 1000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में 1000 रनों का मील का पत्थर पार किया।
विराट ने कब बनाए हैं 1000 रन?
- वर्ष 2011: 34 मैचों में 47.62 की औसत से 1381 रन (4 शतक और 8 अर्द्धशतक) वर्ष
- वर्ष 2012: 17 मैचों में 68.40 की औसत से 1026 रन (5 शतक और 3 अर्द्धशतक)
- वर्ष 2013: 52.83 की औसत से 1268 रन 34 मैचों में (4 शतक और 7 अर्द्धशतक)
- वर्ष 2014: 21 मैचों में 58.55 की औसत से 1054 रन (4 शतक और 5 अर्द्धशतक)
- वर्ष 2017: 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन (6 शतक और 7 अर्द्धशतक)
- वर्ष 2018: 14 मैचों में 133। 55 की औसत से 1202 रन (6 शतक और 3 अर्द्धशतक)
- वर्ष 2019: 26 मैचों में 59.86 की औसत से 1377 रन (5 शतक और 7 अर्द्धशतक)