Advertisment

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंदा, सिर्फ वर्ल्ड कप से नहीं इस बड़े टूर्नामेंट से भी किया बाहर

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से रौंदा, सिर्फ वर्ल्ड कप से नहीं इस बड़े टूर्नामेंट से भी किया बाहर

author-image
Joseph T J
New Update
IND VS NED

IND vs NED

IND vs NED:  वनडे विश्व कप 2023 के 45वें और आखिरी सीरीज मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते. उन्होंने सभी नौ विरोधियों को हराकर इतिहास रच दिया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट हो गई। दिवाली पर टीम इंडिया ने फैंस को दिया जीत का तोहफा.

Advertisment

टीम इंडिया अब पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारत अब तक टूर्नामेंट में अपराजित है. उन्होंने सभी नौ टीमों को हराया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड को हराया। टीम इंडिया 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. दूसरी ओर, नीदरलैंड्स ने अपना विश्व कप सफर सबसे निचले 10वें स्थान पर समाप्त किया। नीदरलैंड ने नौ मैचों में दो जीत हासिल की और सात मैच हारे। इस हार के बाद नीदरलैंड्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले पाएगा.

IND vs NED: भारत की बल्लेबाजी टॉप क्लास

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 410 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 रन बनाए. केएल राहुल ने 102 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. कप्तान रोहित ने 61 रनों की आक्रामक पारी खेलकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 51 रनों का योगदान दिया. इस मैच में भारत के पहले पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की मजबूत साझेदारी की. यह विश्व कप में भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत ने इससे पहले 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन का स्कोर बनाया था। केएल राहुल ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और विश्व कप में देश के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये. 

ODI World Cup 2023