Advertisment

"शेर अपने घर में कैसे हार सकता है?" भारत ने न्यूजीलैंड को चटाई धूल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

IND vs NZ: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की अहम पारी के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर आ गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। 

author-image
Joseph T J
New Update
IND vs NZ

IND vs NZ

IND vs NZ: विश्व कप 2023 में आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। यह इस संस्करण का 21वां मैच था. यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. 

Advertisment

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की अहम पारी के दम पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में सबसे टॉप पर आ गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। 

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पारी 

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए. भारत को यह मैच जीतने के लिए 274 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल ने सर्वाधिक 130 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 75 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा विल यंग (17 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. 

Advertisment

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लेकर उनकी मदद की। 

IND vs NZ:विराट कोहली शतक से चूके लेकिन टीम को जीत की दहलीज पर लाकर छोड़ा 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत पावरप्ले तक शानदार रही। टीम ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 63 रन बनाए। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया मुसीबतों में आई। लॉकी फर्ग्युसन अपना पहला ओवर डालने आए और पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया और रोहित 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, शुभमन गिल 26 रन बनाकर फर्ग्युसन के हाथों विकेट गंवा बैठे। 

Advertisment

उसके बाद विराट कोहली ने अंत तक पारी को संभाला और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर छोड़ा। श्रेयस अय्यर ने उनका इस सफर में साथ दिया, उन्होंने 33 और फिर केएल राहुल ने 27 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आपसी तालमेल ना बैठने के कारण रन आउट हुए लेकिन उसके बाद रवींद्र जडेजा ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली और कोहली की साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि, किंग कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 104 गेंदों में 95 रन बनाए। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने छक्का जड़ा लेकिन वह फील्डर के हाथ में गई और कोहली अपनी शतकीय पारी से चूक गए।

देखें टीम इंडिया के जीत के बाद फैंस का रिएक्शन 

 

 

 

 

 

india vs nz