Advertisment

"घर में बुलाकर मेहमानों को धो रहे" भारत ने साउथ अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां, 243 रनों से जीता 8 वां मैच

विश्व कप में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत की धाकड़ गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका नतमस्तक हो गया. भारत ने 243 रनों से शानदार जीत के साथ अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस जीत ने टीम इंडिया का अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. आज के मैच में बर्थडे बॉय विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक लगाकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

author-image
Joseph T J
New Update
india

india

विश्व कप में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत की धाकड़ गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका नतमस्तक हो गया. भारत ने 243 रनों से शानदार जीत के साथ अपना विजय अभियान जारी रखा है। इस जीत ने टीम इंडिया का अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. आज के मैच में बर्थडे बॉय विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक लगाकर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

Advertisment

विराट कोहली ने जड़ा 49वां शतक 

इससे पहले भारत ने बेहद आक्रामक शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पावर प्ले में अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। लेकिन बड़ा हिट लगाने के चक्कर में रोहित 40 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ 35 गेंदों पर 62 रनों की साझेदारी की. रोहित 24 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए.

शुभमन गिल 24 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. 93 रन पर दो विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने 134 रन की साझेदारी की. श्रेयस 87 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन ही बना सके. सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में पांच चौकों की मदद से तेज 22 रन बनाए.

ODI World Cup 2023 Points Table (वर्ल्ड कप 2023 अंक तालिका) 

ODI World Cup 2023 Most run scorer: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ODI World Cup 2023 highest wicket taker: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज 

विराट ने 49वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. वह 121 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, जडेजा ने 29 रन की नाबाद पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। यह विराट का 49वां शतक था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज फेल 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 15 रनों के आंकड़ें को पारी नहीं कर पाया। और पूरी टीम 83 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सिराज ने 1 विकेट, शमी और कुलदीप यादव ने क्रमशः 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किया। 

आइए देखें भारत की जीत पर इंटरनेट का रिएक्शन 

 

Virat Kohli