Advertisment

ऐसे ही नहीं कहते विराट कोहली को पाकिस्तान का अब्बू! IND vs AUS फाइनल मैच में बना डाला बड़ा रिकार्ड

कोहली ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए. वह विश्व कप के एक संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद के क्लब में शामिल हो गए। मियांदाद ने 1992 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था.

author-image
Joseph T J
New Update
Virat Kohli (Source: Twitter)

विराट कोहली

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। कोहली ने रविवार (19 नवंबर) को वर्ल्ड कप फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाकर खास प्रदर्शन किया. उन्होंने इस संस्करण में लगातार पांचवीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार किया है. इससे पहले 2019 में विराट ने लगातार पांच पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे. उनके अलावा सिर्फ स्टीव स्मिथ ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. स्मिथ ने ये कारनामा 2015 में किया था.

Advertisment

कोहली ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन बनाए. वह विश्व कप के एक संस्करण में सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से अधिक रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद के क्लब में शामिल हो गए। मियांदाद ने 1992 वर्ल्ड कप में ऐसा किया था.

स्मिथ के क्लब में अरविंद डी सिल्वा और विराट

इंग्लैंड के माइक ब्रियरली विश्व कप इतिहास में एक ही संस्करण के सेमीफाइनल और फाइनल में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। ऐसा उन्होंने 1987 में किया था. यह उपलब्धि 1987 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून, 1992 में मियांदाद, 1996 में श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा, 2015 में न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने हासिल की थी।

वर्ल्ड कप में कोहली का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में कोहली ने 54 रन की पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए. कोहली ने इस विश्व कप में 11 मैचों में कुल 765 रन बनाए। उन्होंने 95.62 की औसत और 90.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। विराट ने इस वर्ल्ड कप में कुल तीन शतक लगाए. उन्होंने छह अर्द्धशतक भी लगाए.

वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी

विराट कोहली, के.एल. राहुल और रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका. विराट और के.एल. राहुल ने अर्धशतक लगाया. रोहित ने 47 रन बनाए, वह खराब शॉट मारकर आउट हुए. विराट के आउट होते ही भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 241 रनों का मामूली लक्ष्य रखा है. क्या टीम इंडिया के गेंदबाज इस मैच को जीतने में सफल होंगे? यह देखना दिलचस्प होगा।

ODI World Cup 2023 FINAL