विश्व कप में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड : विश्व कप 2023 के आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ 160 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया. सिर्फ एक विकेट लेने के बावजूद उन्होंने भारत के दिग्गज अनिल कुंबले और युवराज सिंह को पछाड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले और युवराज सिंह उनसे आगे निकल गए हैं। अनिल कुंबले ने 1996 वर्ल्ड कप में जहां 15 विकेट लिए थे, वहीं युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप में भी इतने ही विकेट लेने में कामयाब रहे। अब जडेजा 16 विकेट ले चुके हैं और टॉप पर हैं.
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर:
16 - रवीन्द्र जडेजा (2023)*
15 - अनिल कुंबले (1996)
15 - युवराज सिंह (2011)
14-कुलदीप यादव (2023)
14 - मनिंदर सिंह (1987)