वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत और श्रीलंका आमने-सामने आ गए हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा 4 रन बनाकर पहले ओवर ही दूसरी गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर 189 रनों की साझेदारी बनाई, लेकिन वह 92 रनों पर आउट हो गए और अपना शतक चूक गए।
विराट कोहली फिर शतक बनाने से चूके
इसके बाद फैंस को विराट कोहली के बल्ले से शतक की उम्मीद थी लेकिन उन्हें वहाँ भी निराशा हाथ लगी। वानखेड़े मैदान पर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49वें वनडे शतक की बराबरी करने को तैयार दिख रहे थे. लेकिन कोहली को दिलशान मधुशंका ने धीमी गेंद पर आउट कर दिया। कोहली ने 11 चौकों की मदद से 88 रन की शानदार पारी खेली. मधुशंका की गेंद रुककर कोहली के बल्ले तक पहुंची. और पाथुम निसाका ने जैसे ही एक्स्ट्रा कवर एरिया में कैच पकड़ा, मैदान में सन्नाटा छा गया.
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने आज 34 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में आठ बार 1000 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गये. हालांकि, जब कोहली ड्रेसिंग रूम में गए तो वह खुद से काफी निराश दिखे और उनकी आँखों में आँसू तक थे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए थे जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाकर सोफ़े को गुस्से से मुक्का मारते देखा गया था।
अब एक बार फिर शतक के करीब आकार आउट होने पर वह खुद से काफी ज्यादा गुस्सा हैं। देखें उनकी यह तस्वीर
ड्रेसिंग रूम में जाकर फुट-फुट कर रोए विराट कोहली
Virat Kohli was gutted with himself. pic.twitter.com/OYW0bLP0HY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2023