/sky247-hindi/media/media_files/aAse7wyKmrlzRfqBsvyu.jpg)
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अजेय है। टीम के सभी खिलाड़ी भारत की जीत में अपना खास योगदान भी दे रहे हैं.
फिलहाल टीम इंडिया ने प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. साथ ही खेले गए सभी छह मैचों में विजयी रही। इस रिपोर्ट में हम टीम इंडिया के एक विजेता खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं.
/sky247-hindi/media/post_attachments/Xu2fGyZgFf3NPcagPisT.jpg)
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्टार पेसर हैं. गेंदबाजी में उनका टीम के लिए विकेट लेना तय है. लेकिन मैदान पर चमकने वाले मोहम्मद शमी असल जिंदगी में उतने हैंडसम नहीं हैं जितना वो होने का दावा करते हैं.
NZ vs SA Dream11 Prediction, Playing XI, Fantasy Cricket tips, Dream 11 Team Today, पिच रिपोर्ट, (Pitch Report) आज की Dream11 टीम और मैच के सारे अपडेट्स
/sky247-hindi/media/post_attachments/wrPy0yy6YUIKbdoiDpab.jpg?VersionId=nFlpVYCnIXj6utcZM6j__j0JsG8.81qp&size=690:388)
मोहम्मद शमी की सफलता के पीछे कई दर्द छिपे हैं. शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन्हें तलाक दे दिया, उनके पिता का निधन हो गया. लगातार हार के बाद उन्होंने इस सारे दर्द के बीच आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा।
/sky247-hindi/media/post_attachments/wrMQnW2ya3NkfjP1Fj5i.jpg?itok=7Y97voCV)
शमी की पत्नी हसीन जहां ने कुछ साल पहले शमी पर घरेलू हिंसा और पत्नी उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे।
/sky247-hindi/media/post_attachments/96zbTClP3wsUMnDlhEyW.jpeg)
एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए शमी ने कहा, ''हसीन के आरोपों से मुझे दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा, "मैं उदास था और मैंने तीन बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा।"
मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया के सुपरस्टार हैं. उन्होंने खेले गए 2 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)