Advertisment

शर्मनाक: "इधर देख बे टकले" मोहम्मद शमी ने उड़ाया इस दिग्गज का मजाक! वीडियो वायरल

“Idhar dekh bae takle” Mohammed Shami was making fun of whom; Gill revealed the secret of viral video मोहम्मद शमी ने ड्रेसिंग रूम में बॉलिंग कोच पारस म्हाम्बारे की तरफ देखकर अपने सिर के ऊपर से गेंद उठाई थी.

author-image
Joseph T J
New Update
SHAMI

मोहम्मद शमी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए गुरुवार का दिन बेहद यादगार बन गया। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ न सिर्फ पांच विकेट लिए बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी के खास जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

मोहम्मद शमी ने लिए 5 विकेट-

मोहम्मद शमी अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने भी अपनी सफलता का जश्न खास अंदाज में मनाया. मोहम्मद शमी ने गुरुवार को एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंता, दुशमंथा चमीरा, कसून रजिता और चरित असलंका को पवेलियन की राह दिखाई। रजिता का विकेट अच्छी तरह लेने के बाद शमी ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा और गेंद की ओर इशारा किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने गेंद अपने सिर पर रखी और खास अंदाज में इसकी खुशी मनाई. उस समय इस जश्न का मतलब किसी को समझ नहीं आया. हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने शमी के खास सेलिब्रेशन का खुलासा किया.

शुभमन गिल ने शमी के खास जश्न का खुलासा किया -

शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रन की जीत के बाद शमी के विशेष जश्न के बारे में बात की। मैच के बाद गिल ने कहा, 'मोहम्मद शमी ने ड्रेसिंग रूम में बॉलिंग कोच पारस म्हाम्बारे की तरफ देखकर अपने सिर के ऊपर से गेंद उठाई थी. पारस म्हाम्बरे के सिर पर बाल नहीं हैं और इसी कारण शमी उनके सिर पर गेंद घुमा रहे थे उन्हें गेंद दिखाकर उनका मजाक उड़ा रहे थे।'

गेंदबाजी कोई रॉकेट साइंस नहीं- मोहम्मद शमी

अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, ''मैं हमेशा गेंद को पिच पर सही स्टेज पर हिट करने की कोशिश करता हूं, मैं गेंद को लय में रखने की कोशिश करता हूं. एक बार जब आप किसी बड़े टूर्नामेंट में अपनी लय खो देते हैं, तो उसे ठीक करना मुश्किल होता है। अन्यथा, यह कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है। हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं और आप परिणाम देख सकते हैं।”

Mohammed Shami