Advertisment

NED vs AFG Dream11 Team Prediction, Fantasy Cricket tips: नीदरलैंड्स vs अफगानिस्तान Dream11 टीम और मैच के सारे अपडेट्स

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, 34वें मैच के लिए नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान ड्रीम11 टीम फैंटेसी टिप्स देखें। Check out Netherlands vs Afghanistan Dream11 team prediction

author-image
Joseph T J
New Update
NED vs AFG Dream11 Team Prediction:

NED vs AFG Dream11 Team Prediction:

NED vs AFG Dream11 Team Prediction: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 34वां मुकाबला नीदरलैंड्स (Netherlands) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच 3 नवंबर को खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं, नीदरलैंड्स ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 87 रनों से हराया था। अफगानिस्तान इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 6 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ छठे और नीदरलैंड्स 6 मैच में 2 जीत और 4 अंक के साथ 8वेें स्थान पर है।

Advertisment

NED vs AFG match details: नीदरलैंड्स vs अफगानिस्तान मैच की सभी जानकारी 

मैच- नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप 2023, 34वां मैच

दिन और समय- 3 नवंबर, दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार)

Advertisment

जगह- इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट (AFG vs NED Pitch Report)

Advertisment

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है। पिच धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिसके चलते बल्लेबाजों को दिक्कत होती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।

 

नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड: (NED vs AFG Head to Head)

मैच- 9

अफगानिस्तान- 7

नीदरलैंड्स- 2

( AFG vs NED Full Squad) नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान फुल स्क्वॉड:

नीदरलैंड्स (Netherlands):

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ डाउड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डर मर्वे, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लीन, वेस्ले बैरेसी, साकिब जुलफिकर, शरीज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेचेट

अफगानिस्तान (Afghanistan):

हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन अल हक

(NED vs AFG Probable Playing XI) नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11:

नीदरलैंड्स (Netherlands):

विक्रमजीत सिंह. मैक्स ओ डाउड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेचेट, लौगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

अफगानिस्तान (Afghanistan):

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी


नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले के लिए संभावित बेस्ट ड्रीम 11 टीम:

(NED vs AFG Dream11 Team Prediction) ड्रीम 11 हेड टू हेड (Dream 11 Head to Head):

इकरम अलीखिल, स्कॉट एडवर्ड्स, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त

कप्तान- रहमत शाह उपकप्तान- राशिद खान

( AFG vs NED Dream11 Team Prediction) ड्रीम 11 ग्रैंड लीग (Dream 11 Grand League):

इकरम अलीखिल, स्कॉट एडवर्ड्स, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त

कप्तान- मुजीब उर रहमान उपकप्तान- रहमत शाह

NED vs AFG Dream11 Team