Advertisment

NZ vs SL Dream11 Prediction today's match, ODI World Cup 2023, Match 41: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका की ड्रीम 11, फैंटसी टीम, प्लेइंग XI और स्क्वाड- Sky247Hindi

NZ vs SL Dream11 Prediction today's match: यहां देखें न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी, Fantasy Team फैंटसी टीम, प्लेइंग (Playing) XI, और स्क्वाड (Squad) विवरण, क्रिकेट विश्व कप (CRICKET ODI WORLD CUP 2023), 41वां मैच केवल Sky247Hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
SRILANKA

NZ vs SL Dream11

NZ vs SL Dream11 : क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड (NewZealand) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच बेंगलुरू में गुरुवार (9 नवंबर) को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में 8 मुकाबलों में 4 जीत और 4 हार के साथ 8 पॉइंट्स लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं, श्रीलंका 9 मैचों में 4 पॉइंट्स लेकर इस टूर्नामेंट में पूरी तरह फेल हुई है और पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है।

Advertisment

आपको बता दें कि, बांग्लादेश और इंग्लैंड के साथ श्रीलंका वर्ल्ड कप से एलिमिनेट हो चुका है। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिहाज से यह मुकाबला बेहद ही अहम रहने वाला है अगर उन्हें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालिफ़ाई करना है तो। वहीं, श्रीलंका चाहेगी की पॉइंट्स टेबल में थोड़ा और ट्विस्ट लाया जाए और न्यूजीलैंड को हराया जाए। 

NZ vs SL Match Details-  न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच डिटेल्स

मैच: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 41वां मैच, ODI World Cup 2023

Advertisment

स्थान: एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू

दिनांक और समय: गुरुवार, 9 नवंबर, दोपहर 02:00 बजे (IST)

लाइव स्ट्रीमिंग विवरण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+ हॉटस्टार

Advertisment

NZ vs SL Head to Head Records- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

Matches Played 101
New Zealand Won 51
Sri Lanka Won 41
N/R 8
Tied 0

 

NZ vs SL Match Pitch Report: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका पिच रिपोर्ट:

अपनी लाभकारी उछाल के कारण एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है। इसके अतिरिक्त, सीमाओं के दोनों किनारे छोटे हैं, जिससे बल्लेबाजों को स्वतंत्र रूप से अपने स्ट्रोक निष्पादित करने की अनुमति मिलती है। पावरप्ले के दौरान जब गेंद नया है, तो तेज गेंदबाज काफी खतरनाक हो सकते हैं। बीच के ओवरों में रन प्रवाह को सीमित करने के लिए स्पिनरों को लगाया जा सकता है।

जरूर देखें - ODI World Cup 2023 Semifinal Qualification Scenarios for Pakistan, New Zealand and Afghanistan

NZ vs SL Weather Report: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका वेदर रिपोर्ट

बेंगलुरू में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार के दिन बैंगलोर में 80% बारिश का अनुमान है। ऐसे में मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। 

NZ vs SL संभावित प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड (NewZealand)

डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम , ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट। 

श्रीलंका (Sri Lanka)

पथुम निसांका, कुसल परेरा , कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डीसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश तीक्षना, कसुन राजिथा, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Suggested Playing XI No.1 for NZ vs SL Dream11 Fantasy Cricket:

Grand League: ग्रैंड लीग ड्रीम 11 टीम:

nz vs sl

विकेटकीपर - डेवोन कॉन्वे, कुसल मेंडिस 

बल्लेबाज - केन विलियमसन (उपकप्तान), डेरील मिचेल

ऑलराउंडर - मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र (कप्तान) 

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, कसुन रजिथा, महेश तिक्षणा, दिलशान मधुशंका

Suggested Playing XI No.2 for NZ vs SL Dream11 Fantasy Cricket:

Head-to-Head: हेड-टू-हेड ड्रीम 11 टीम:

dream11

 

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा

बल्लेबाज: केन विलियमसन, चरिथ असलंका, पथुम निसंका  

ऑलराउंडर: मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र (कप्तान) 

गेंदबाज: टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट, दिलशान मधुशंका (उप-कप्तान)

ODI World Cup 2023