ODI World Cup 2023 Most run scorer: वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Cricket ODI World Cup (वनडे वर्ल्ड कप) 2023 highest/most run scorer (सबसे ज्यादा रन) or CWC 2023 highest run scorer after PAK vs ENG पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड), match 44 only on sky247hindi.net

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
South Africa defeated Afghanistan by 5 wickets

ODI World Cup 2023 highest run scorer

ODI World Cup 2023 highest run scorer:वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, जिसे CWC 2023 भी कहा जाता है, 5 अक्टूबर को भारत में शुरू हुआ है। भारत (India) इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और अफगानिस्तान (Afganistan), ऑस्ट्रेलिया (australia), बांग्लादेश (bangladesh), इंग्लैंड (england), नीदरलैंड (netherlands), न्यूजीलैंड(new zealand), पाकिस्तान (pakistan), दक्षिण अफ्रीका (south africa) और श्रीलंका (sri lanka) की टीमें भी इस वर्ल्ड कप (world cup 2023) का हिस्सा हैं।

Advertisment

इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं क्योंकि यह एक रॉबिन राउंड फॉर्मेट हैं। इन 10 में से शीर्ष 4 टीमों को 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। सेमीफाइनल के विजेता 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेंगे।

यहां देखें: SA vs AFG Dream11 Prediction

ज्यादातर मुकाबलों में बल्लेबाजों की तरफ से आक्रामक रुख देखा गया है। इसलिए इस टूर्नामेंट में रनों की बारिश हो रही है। बल्लेबाज पूरी जोश में हैं और गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं। आइए जानें वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं ( 9 नवंबर तक)। 

ODI World Cup 2023 highest/ most run scorer: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Advertisment
  RankBatter Country Matches Runs Average Strike Rate
  1Quinton de KockSA954165.67109.24
  2Rachin RavindraNZ956570.63108.45
  3Virat KohliIndia8543108.6088.29
  4David WarnerAustralia949955.44    105.5
  5Rassie van der DussenSA944255.2588.58    

Last Updated on 9th November

यहां देखें:पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना

RACHIN RAVINDRA