ODI World Cup 2023 highest run scorer: वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, जिसे CWC 2023 भी कहा जाता है, 5 अक्टूबर को भारत में शुरू हुआ है। भारत (India) इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और अफगानिस्तान (Afganistan), ऑस्ट्रेलिया (australia), बांग्लादेश (bangladesh), इंग्लैंड (england), नीदरलैंड (netherlands), न्यूजीलैंड (new zealand), पाकिस्तान (pakistan), दक्षिण अफ्रीका (south africa) और श्रीलंका (sri lanka) की टीमें भी इस वर्ल्ड कप (world cup 2023) का हिस्सा हैं।
इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं क्योंकि यह एक रॉबिन राउंड फॉर्मेट हैं। इन 10 में से शीर्ष 4 टीमों को 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। सेमीफाइनल के विजेता 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेंगे।
ज्यादातर मुकाबलों में बल्लेबाजों की तरफ से आक्रामक रुख देखा गया है। इसलिए इस टूर्नामेंट में रनों की बारिश हो रही है। बल्लेबाज पूरी जोश में हैं और गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं। आइए जानें वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं ( 9 नवंबर तक)।
ODI World Cup 2023 highest/ most run scorer: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) : मैच - 9, रन - 591, औसत - 65.66, अर्धशतक/शतक - 0/4, सर्वाधिक स्कोर - 174
2- रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) : मैच - 9, रन - 565, औसत - 70.62, अर्धशतक/शतक - 2/3, सर्वाधिक स्कोर - 123*
3- विराट कोहली (भारत) : मैच - 8, रन - 543, औसत - 108.60, अर्धशतक/शतक - 4/2, सर्वाधिक स्कोर - 103*
4- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) : मैच - 8, रन - 446, औसत - 55.75, अर्धशतक/शतक - 1/2, सर्वाधिक स्कोर - 163
5- रोहित शर्मा (भारत) : मैच - 8, रन - 442, औसत - 55.25, अर्धशतक/शतक - 2/1, सर्वाधिक स्कोर - 131