ODI World Cup 2023 Most run scorer: दूसरे सेमीफाइनल के बाद वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ODI World Cup 2023 Most Runs - जाने दूसरे सेमीफाइनल के बाद वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज की जानकारी हिंदी में SKY247Hindi पर

author-image
Joseph T J
New Update
South Africa defeated Afghanistan by 5 wickets

ODI World Cup 2023 Most run scorer

ODI World Cup 2023 highest run scorer:वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023, जिसे CWC 2023 भी कहा जाता है, 5 अक्टूबर को भारत में शुरू हुआ है। भारत (India) इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और अफगानिस्तान (Afganistan), ऑस्ट्रेलिया (australia), बांग्लादेश (bangladesh), इंग्लैंड (england), नीदरलैंड (netherlands), न्यूजीलैंड(new zealand), पाकिस्तान (pakistan), दक्षिण अफ्रीका (south africa) और श्रीलंका (sri lanka) की टीमें भी इस वर्ल्ड कप (world cup 2023) का हिस्सा हैं।

Advertisment

इस टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली हैं क्योंकि यह एक रॉबिन राउंड फॉर्मेट हैं। इन 10 में से शीर्ष 4 टीमों को 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। सेमीफाइनल के विजेता 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेंगे।

ज्यादातर मुकाबलों में बल्लेबाजों की तरफ से आक्रामक रुख देखा गया है। इसलिए इस टूर्नामेंट में रनों की बारिश हो रही है। बल्लेबाज पूरी जोश में हैं और गेंदबाजों की धुलाई कर रहे हैं। आइए जानें वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं ( 9 नवंबर तक)। 

ODI World Cup 2023 highest/ most run scorer: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Advertisment
PlayerMatches (मैच)Inns (पारी)Runs (रन)Avg (औसत)Sr (स्ट्राइक रेट)4s6s
Virat Kohli (विराट कोहली)1010711101.5790.69649
Quinton de Kock (क्विंटन डी कॉक)101059459.4107.035721
Rachin Ravindra (रचिन रवींद्र)101057864.22106.455517
Daryl Mitchell (डेरिल मिचेल)10955269111.074822
Rohit Sharma (रोहित शर्मा)101055055124.156228
ODI World Cup 2023