Rohit Sharma, IND vs SL: वनडे विश्व कप 2023 का 33वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत और श्रीलंका आमने-सामने आ गए हैं. यह वही मैदान है जहां 12 साल पहले भारत ने विश्व कप फाइनल में श्रीलंका को हराया था। गौरतलब है कि 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था.
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. धनंजय डी सिल्वा की जगह स्पिनर दुशान हेमंता को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार और शमी मैच का हिस्सा हैं।
Rohit Sharma, IND vs SL: रोहित शर्मा को दिलशान मदुशंका ने किया बोल्ड
मैच की बात करें तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। रोहित शर्मा ने स्ट्राइक लिया और गिल नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थे। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने पहला ओवर डाला। पारी के पहले ही गेंद पर रोहित शर्मा ने दिलशान मदुशंका का चौके से स्वागत किया। इसके बाद दिलशान मदुशंका ने शानदार शुरुआत करते हुए अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड किया।
गेंद इतनी शानदार थी की विकेट जाकर कुछ दूर गिरी और पूरा वानखेड़े स्टेडियम और साथ ही रोहित शर्मा की पत्नी की आँखें फटी कि फटी रह गई। कुछ फैंस केले को दोषी दे रहे हैं की रोहित शर्मा मैच से पहले केला खाके गए थे इसलिए ऐसा हुआ।
Rohit Sharma, IND vs SL: आइए देखें फैंस और भाभी का रिएक्शन
Banana is such a cheap fruit that you even get out cheaply after having it #Hitman #RohitSharma #INDvSL #ICCCricketWorldCup23 #Wankhede pic.twitter.com/7eRW8Z9tnD
— Aditya (@aadionX) November 2, 2023
Hota hai bhabhi, game hai.#INDvSL #RohitSharma pic.twitter.com/rDDiVcHrsZ
— Indian Memes And Tweets 🇮🇳 (@DesiMemesTweets) November 2, 2023
देखें IND vs Sri Lanka मैच को लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, दुशन हेमंथा , एंजेलो मैथ्यूज, महेश तीक्षना, कसुन राजिथा, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मदुशंका।