Advertisment

Rachin Ravindra, PAK vs NZ: रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक, फैंस बोले "पाकिस्तानियो देखो छोटे अब्बू.... "

CRICKET ODI WORLD CUP 2023 (वनडे वर्ल्ड कप), MATCH 35, PAK VS NZ (PAKISTAN VS NEW ZEALAND) पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: FANS REACT AND MEMES GOING VIRAL AFTER Rachin Ravindra (रचिन रवींद्र) SCORE CENTURY AGAINST PAKISTAN (पाकिस्तान)

author-image
Joseph T J
New Update
rachin ravindra

rachin ravindra

Rachin Ravindra, PAK vs NZ: प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) टीम वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP) में आज शनिवार को पाकिस्तान (PAKISTAN) से सामना कर रही है। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिहाज से इस मैच में जीत दोनों टीमों के लिए अहम है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अगर पाकिस्तान को हार मिली तो उनका वर्ल्ड कप का सफर यही पर खत्म हो जाएगा।

Advertisment

न्यूजीलैंड टीम ने इस साल के टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की और पहले सभी चार मैच जीते। इसलिए उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा था. हालाँकि, इसके बाद के तीन मैचों में न्यूजीलैंड को क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हार मिली है। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच न्यूजीलैंड के लिए निर्णायक मैच है। इस मैच में जीत से न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल के लिए दावेदारी मजबूत हो जाएगी, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

PAK vs NZ:पाकिस्तान के गेंदबाज न्यूजीलैंड के सामने संघर्ष करते आए नजर 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की तरफ से भारतीय मूल के रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने पारी की शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 68 रनों की कमाल की साझेदारी हुई। लेकिन 35 रनों पर खेल रहे कॉन्वे हसन अली की गेंद का शिकार हुए और वह कीपर मोहम्मद रिजवान को अपना कैच दे बैठे। 

Rachin Ravindra, PAK vs NZ: रचिन रवींद्र ने बाबर आजम के गेंदबाजों की करी कुटाई 

इसके बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए और एक सीनियर अनुभवी खिलाड़ी ने 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र के साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। पहला विकेट गिरने के बाद रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई भी विकेट नहीं गिर है। न्यूजीलैंड की टीम 250 के आँकड़ें के पास है। रचिन रवींद्र ने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और यह उनका वर्ल्ड कप का तीसरा शतक है। हालांकि वह शतक के बाद पारी को ज्यादा नहीं खींच पाए और 94 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का जड़ा। 

वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र की पारी (Rachin Ravindra Innings in World Cup 2023)

  • हंड्रेड बनाम इंग्लैंड।
  • फिफ्टी बनाम नीदरलैंड।
  • फिफ्टी बनाम भारत।
  • हंड्रेड बनाम ऑस्ट्रेलिया।
  • हंड्रेड बनाम पाकिस्तान।

रचिन रवींद्र के इस शतक पर फैंस ने पाकिस्तान टीम को कुछ ऐसे किया ट्रोल, बने धाकड़ MEMES 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

RACHIN RAVINDRA