Advertisment

World Cup 2023 के "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" के लिए 9 खिलाड़ियों की घोषणा; रोहित समेत ये चार भारतीय भी शामिल!

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित खिलाड़ियों की सूची में विभिन्न देशों के कुल 9 खिलाड़ी हैं, जिनमें से चार खिलाड़ी केवल भारत से हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
world cup points table

"Player of the Tournament" of World Cup 2023

"Player of the Tournament" of World Cup 2023: इस साल के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबले में भारत के सामने पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. हालाँकि, दोनों टीमों की तुलना करने पर और पहले दौर में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद, अंतिम मैच में भारत की जीत का पक्ष लिया जा रहा है। भारत के इस प्रदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है. यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाल ही में घोषित प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सूची में चार भारतीयों को शामिल किया गया है। इनमें से एक खिलाड़ी को फाइनल मैच के बाद मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा जाएगा.

Advertisment

"Player of the Tournament" of World Cup 2023: 9 खिलाड़ी लिस्ट में हैं शामिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित खिलाड़ियों की सूची में विभिन्न देशों के कुल 9 खिलाड़ी हैं, जिनमें से चार खिलाड़ी केवल भारत से हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के दो-दो और दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को जगह मिली है. भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ये चार नाम हैं. बाकी पांच खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल-एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया), रचिन रवींद्र-डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक शामिल हैं।

बल्लेबाजों का तूफानी रूप!

इन नौ खिलाड़ियों में से बल्लेबाज इस समय तूफानी फॉर्म में दिख रहे हैं. नौ में से छह बल्लेबाज हैं। इन बल्लेबाजों ने इस वर्ल्ड कप में जमकर रन बनाए हैं. फाइनल के रनों को हटा दें तो विराट कोहली के नाम 711 रन, क्विंटन डी कॉक के नाम 594 रन, रचिन रवींद्र के नाम 578 रन, डैरिल मिशेल के नाम 552 रन और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम 550 रन हैं. छठा नाम ग्लेन मैक्सवेल का है. हालाँकि, उनके आठ मैचों में केवल 338 रन हैं। लेकिन रणनीतिक क्षणों में उनके खेल ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में बहुत योगदान दिया है।

धुरंधर गेंदबाजों में शमी, बुमराह टॉप पर!

जहां एक तरफ बल्लेबाज रन बना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी बल्लेबाजों को नानी याद दिलाते नजर आए। फाइनल मैच को छोड़कर मोहम्मद शमी सिर्फ 6 मैचों में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद एडम ज़म्पा हैं जिनके नाम 10 मैचों में 22 विकेट हैं। जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह 18 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

अब इनमें से किस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ताज पहनाया जाएगा यह फाइनल मैच के बाद ही साफ हो पाएगा।

ODI World Cup 2023