Advertisment

Quinton de kock retirement: रोते-रोते क्विंटन डी कॉक ने लिया संन्यास!

Quinton de kock retirement: क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट मॉडल को अलविदा कह दिया. विश्व कप शुरू होने से पहले क्विंटन डी कॉक ने घोषणा की थी कि वह विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. लेकिन हार के जरिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने से उनकी आंखों में आंसू आ गए। 

author-image
Joseph T J
New Update
QUINTON DE KOCK

Quinton de kock retirement

Quinton de kock retirement: क्विंटन डी कॉक रिटायरमेंट: विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल में पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर फाइनल में पहुंचने में लड़खड़ा गया है. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका 5वीं बार फाइनल का टिकट हासिल करने में नाकाम रही है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का वनडे क्रिकेट करियर सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ समाप्त हो गया। 

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका का कंगारुओं के सामने समर्पण:

दक्षिण अफ्रीका इस बार विश्व कप की सबसे मजबूत टीमों में से एक थी । लेकिन इस बार भी सेमीफ़ाइनल में बाक़ी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट गंवाने के बाद हरीना का फाइनल में जाने का सपना पूरा नहीं हुआ. 

Advertisment

क्विंटन डी कॉक की क्रिकेट से विदाई:  

इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट मॉडल को अलविदा कह दिया. विश्व कप शुरू होने से पहले क्विंटन डी कॉक ने घोषणा की थी कि वह विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे. लेकिन हार के जरिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने से उनकी आंखों में आंसू आ गए। 

Advertisment

David Warner Heart Winning Gesture for Crying Quinton De Kock after Won  Match | AUS vs SA semifinal - YouTube

टी20 पर फोकस:  

पूरे टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले डी कॉक ने टीम में अहम भूमिका निभाई. अब उन्होंने वनडे से दूर रहकर टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी लीग पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है। डी कॉक आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे. उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. 

विश्व कप में डी कॉक का प्रदर्शन

विश्व कप में डी कॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने खेले गए 10 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। विकेटकीपर रहते हुए उन्होंने 20 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में भी अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 155 वनडे मैचों में 6,770 रन बनाए हैं. इसमें 21 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं. 54 टेस्ट मैचों में 3300 रन बनाए. उन्होंने 80 टी20 मैचों में 2277 रन बनाए हैं. 

Quinton de Kock