/sky247-hindi/media/media_files/zHOeTTifAUNlzasvg8gC.jpg)
रोहित शर्मा
IND vs AUS Final, Rohit Sharma Reaction : वर्ल्ड कप 202 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार गई। यह ऑस्ट्रेलिया का छठा विश्व कप खिताब है।
इस मैच के बाद रोहित शर्मा न सिर्फ भावुक नजर आए बल्कि रोते हुए भी ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद उन्होंने कहा, ''फैसला हमारे पक्ष में नहीं था. हम अच्छा खेल भी नहीं सके. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन हम नहीं कर सके। 20-30 रन ज्यादा बनाते तो और अच्छा होता. केएल राहुल और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी हुई. दूसरी ओर, हमने 270 और 280 रन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया. लेकिन हमारे विकेट तेजी से गिरते रहे।"
उन्होंने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच का नेतृत्व करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय दिया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि शाम की रोशनी में बल्लेबाजी करना बेहतर था. लेकिन मैं इस बारे में कोई सफाई नहीं दे रहा हूं. हमने रन नहीं बनाए और उनकी (हेड और लाबुशेन) साझेदारी शानदार थी।”
कोच राहुल द्रविड़ का बयान:
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ''यह हमारे लिए मुश्किल दिन था। हमने जो गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट खेला उस पर हमें गर्व है। हमारा अभियान अच्छा रहा. ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर था, उन्हें बधाई. हम 30-40 रन कम रह गये. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की।”
उन्होंने कहा, ''हम बाउंड्री नहीं लगा सके और महत्वपूर्ण अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। अगर स्कोर 280-290 तक पहुंच जाता तो मैच अलग होता. उन्होंने कहा, ''ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की।''
“हमारे लड़के निराश हैं। ड्रेसिंग रूम में हर कोई भावुक है. उन्हें कोच के तौर पर देखना मुश्किल था.' आप उनके बलिदान और उनके द्वारा किए गए प्रयासों को देख सकते हैं। कल सुबह सूरज कब निकलेगा? इसी तरह, हम आज की घटना से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।”