सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के अविश्वसनीय रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में अपना 50 वां शतक लगाया। विराट ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया. कुछ दिन पहले ही विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. बुधवार को मुंबई में गर्मी और उमस के बावजूद विराट ने संयम के साथ खेलते हुए यह सम्मानजनक शतक जमाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का यह 80वां शतक है। विराट के नाम अब टेस्ट में 29 और ट्वेंटी20 में एक शतक है. 2009 में विराट ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था. 14 साल बाद विराट ने वनडे शतकों का अर्धशतक पूरा किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह विराट का छठा वनडे शतक है. घरेलू मैदान पर कोहली का यह 22वां शतक है.
भारत की पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की 71 रन की साझेदारी के बाद रोहित आउट हो गए। विराट ने हमेशा की तरह सिंगल डबल के साथ पारी की शुरुआत की. भीषण गर्मी के कारण विराट को ऐंठन भी हुई लेकिन इससे उनकी एकाग्रता पर कोई असर नहीं पड़ा. वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले विराट ने इस शतक से सभी नाकामियों को धो डाला. शतक के बाद विराट ने मैदान पर मौजूद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देखकर अपना सर झुकाया और अपने 50वें शतक का जश्न मनाया। हालांकि कोहली 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाए।
देखें कोहली के शतक के बाद अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर से लेकर सभी के रिएक्शन-
Kohli bowling down to Sachin after breaking record 😭❤️pic.twitter.com/14WreKzmKC
— Div🦁 (@div_yumm) November 15, 2023
रोहित शर्मा और ड्रेसिंग रूम ने कुछ ऐसा दिया कोहली के शतक पर रिएक्शन
Rohit Sharma applauding Virat Kohli in the dressing room. pic.twitter.com/qow3BBjaNY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2023
Virat Kohli bowing down to Sachin Tendulkar after reaching his 50th century.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2023
Moment of the day! pic.twitter.com/RH8QXtLwmt
The baton of greatness has been passed pic.twitter.com/0jC1HXipKD
— Sagar (@sagarcasm) November 15, 2023