पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अफरीदी दानिश का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहे थे. 42 वर्षीय दानिश ने कहा कि अफरीदी और अन्य खिलाड़ी उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए परेशान कर रहे थे लेकिन इंजमाम-उल-हक एकमात्र पाकिस्तानी कप्तान थे जिन्होंने उनका समर्थन किया था। इससे पहले भी दानिश ने पाकिस्तान टीम और पीसीबी की आलोचना करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के लिए मैच की तैयारी से ज्यादा जरूरी मैदान में हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ना है. अब एक नया विवाद सामने आ रहा है.
इंटरव्यू में दानिश कनेरिया ने अपने करियर के दौरान हुए भेदभाव पर टिप्पणी की थी. दानिश कनेरिया ने कहा, ''शाहिद अफरीदी मुझसे लगातार धर्मांतरण को लेकर बात करते थे. मैं अपने करियर में अच्छा कर रहा था. इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर ने मेरा बहुत समर्थन किया. लेकिन शाहिद अफरीदी और कई अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मुझे बहुत परेशानी दी। वे मेरे साथ खाना नहीं खाना चाहते, हर वक्त धर्म परिवर्तन की बात करते हैं. लेकिन मेरे लिए मेरा धर्म ही सब कुछ है. शाहिद अफरीदी मुख्य व्यक्ति थे जो मुझसे धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रहे थे और उन्होंने कई बार ऐसा किया।''
दानिश कनेरिया ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए यह भी लिखा कि धर्म से कभी समझौता मत करना.
Never compromise when it comes to Dharma! https://t.co/PfioXpNcM5
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) October 25, 2023
कनेरिया, जिन्होंने 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह पाकिस्तान के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए, लेकिन उनके करियर में कुछ अत्यधिक प्रचारित विवाद भी शामिल थे। दानिश कनेरिया पर 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था. इसके बाद पीसीबी ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया.