/sky247-hindi/media/media_files/6ypHMtccF0sUMlU6ld1j.jpg)
IND VS SL
IND vs SL: आज भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ा बदलाव करेंगे. अगर यह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहता है तो संभावना ज्यादा है कि उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा. बल्कि कहा जा रहा है कि इस मैच के विजेता को टीम में जगह मिलेगी. चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या इस मैच में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
IND vs SL मैच से पहले ये खिलाड़ी टीम से बाहर:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि ऐसी संभावना है कि श्रेयस अय्यर मैच से हट जाएंगे. अय्यर इस विश्व कप में बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं. एक मैच में अर्धशतक लगाने के अलावा बाकी मैचों में उन्होंने निराश किया है. अय्यर ने 6 मैचों में सिर्फ 134 रन बनाए. एक मैच में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ऐसे में यह मैच विनर टीम आज की प्लेइंग-11 में एंट्री कर सकती है.
इस मैच विनर की होगी एंट्री:
श्रेयस अय्यर की जगह ईशान किशन को टीम में मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कई अहम पारियां खेली हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।' वह एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुछ अतिरिक्त रन जुड़ सकते हैं. साथ ही पीछा करते समय भी वह अहम भूमिका निभा सकते हैं.
आज IND vs SL Dream11 के लिए इन 11 खिलाड़ियों को रखे टीम में, हो जाएंगे मालामाल!
IND vs SL: टॉप 4 का लक्ष्य:
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ जीत के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही भारतीय टीम टॉप-4 में जगह बनाने की कगार पर है. भारत इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी एकमात्र टीम है। टीम ने 6 मैच जीते हैं और प्वाइंट टेबल में उसके 12 अंक हैं. श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है. श्रीलंका ने अब तक खेले 6 मैचों में से केवल 2 में जीत हासिल की है और 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में नंबर 1 हो जाएगी और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)