Advertisment

"बंद करो, आंखे फूट जाएंगी" शतक जड़ने के बाद क्यों भड़के ग्लेन मैक्सवेल; वॉर्नर से अनबन!

ग्लेन मैक्सवेल, "लाइट शो के बाद रोशनी के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है। क्रिकेटरों के लिए हर खेल में इस तरह का लाइट शो झेलना एक भयावह अवधारणा है। जब लाइट शो शुरू होता है तो मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं और इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं।"

author-image
Joseph T J
New Update
MAXWELL

मैक्सवेल

विश्व कप मैचों के दौरान प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए लाइट शो शुरू किया जाता है। जब खिलाड़ी ड्रिंक्स ब्रेक पर होते हैं तो मैदान पर एक लाइट शो शुरू होता है। लेकिन 40 गेंदों में तूफानी शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल इस आइडिया से प्रभावित नहीं हैं. मैक्सवेल ने मैच के दौरान लाइट शो को बेहद खराब और भयानक विचार बताते हुए इसकी आलोचना की है. गौरतलब है कि मैक्सवेल ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महज 40 गेंदों में शतक जड़ दिया. नीदरलैंड के सभी गेंदबाजों की धुलाई करने वाले मैक्सवेल दो मिनट के लाइट शो से परेशान हो गए.

क्रिकेटरों के लिए खराब है लाइट शो- ग्लेन मैक्सवेल

ऐसा ही एक लाइट शो ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश टूर्नामेंट के दौरान आयोजित किया गया था. वह किसी तरह मेरे दिमाग में आ गया। लाइट शो के बाद रोशनी के साथ तालमेल बिठाने में कुछ समय लगता है। क्रिकेटरों के लिए हर खेल में इस तरह का लाइट शो झेलना एक भयावह अवधारणा है। इसीलिए जब लाइट शो शुरू होता है तो मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं और इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करता हूं। लेकिन ये भयानक है. मैक्सवेल ने कहा, "यह प्रशंसकों के लिए सुखद हो सकता है लेकिन निश्चित रूप से हमारे लिए नहीं।"

मैक्सवेल ने जड़ा सबसे कम गेंदों में शतक 

मैक्सवेल ने शानदार पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरा परिवार भारत आया है. इसलिए मुझे पर्याप्त नींद नहीं मिली. मैं जल्दी बल्लेबाजी करने नहीं जाना चाहता था. पर ऐसा नहीं होता. मैं फील्ड पर जाकर खेलने के लिए उत्साहित था लेकिन कल नहीं। लेकिन जिस तरह से मैं खेलने उतरा, मुझे अच्छा लगा। मैं विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. लेकिन कल की पारी ने इसे और मजेदार बना दिया है। 

मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए. मैक्सवेल के नाम अब विश्व कप का सबसे तेज शतक है। कुछ दिन पहले दिल्ली के इसी मैदान पर एडेन मार्कराम ने 49 गेंदों में शतक लगाया था. कुछ ही दिनों में मैक्सवेल ने मार्कराम का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैक्सवेल और वॉर्नर के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन बनाए. नीदरलैंड्स ने इस लक्ष्य के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उनकी पारी महज 90 रनों पर खत्म हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों के शानदार अंतर से जीत हासिल की.

डेविड वॉर्नर ने इसपर यह ट्वीट किया

वॉर्नर का कहना है कि उन्हें यह लाइट शो काफी पसंद आया। 

Glenn Maxwell