वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा तूफान आ गया है। भाई-भतीजावाद के आरोप पीसीबी में बदलाव के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोमवार को पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने विश्व कप के बीच में मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार के बाद इंजमाम ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेज दिया है.
इंजमाम-उल-हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जका अशरफ को भेज दिया है. वह साल 2016 से 2019 तक की अवधि के लिए पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता थे। उन्होंने कोच के तौर पर भी काम किया. इसके बाद कुछ समय पहले अगस्त महीने में उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी दी गई. लेकिन पाकिस्तान टीम की खराब हालत के अलावा इंजमाम पर पक्षपात का भी आरोप लगा है. इंजमाम के इस्तीफे के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल का दौर जारी है.
NZ vs SA Dream11 Prediction, Playing XI, Fantasy Cricket tips, Dream 11 Team Today, पिच रिपोर्ट, (Pitch Report) आज की Dream11 टीम और मैच के सारे अपडेट्स
इंजमाम को नहीं मिली 6 महीने की सैलरी
मुख्य चयनकर्ता के तौर पर इंजमाम का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम को छह महीने से सैलरी नहीं मिली है और उनके इस्तीफे के बाद बोर्ड को उन्हें 1.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने होंगे. इंजमाम का मासिक वेतन 25 लाख पाकिस्तानी रुपये था।
यह पता चला कि इंजमाम क्रिकेटरों के एजेंट तल्हा रहमानी के स्वामित्व वाली कंपनी "याज़ो इंटरनेशनल लिमिटेड" में शेयरधारक हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि रहमानी पाकिस्तान के कुछ प्रमुख क्रिकेटरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। रिजवान इस फर्म के सह-मालिक भी हैं।
पीसीबी का बयान:
इंजमाम के इस्तीफे के बीच पीसीबी का भी बयान सामने आया. इसमें कहा गया, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम चयन प्रक्रिया को लेकर मीडिया में हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी।''
इंजमाम के इस्तीफे के बाद फैंस के आए मजेदार रिएक्शन
jaisa team select karke bheja hai isko to jail hona chahiye
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) October 30, 2023
Aayein 😂🤣😂🤣😂🤣 pic.twitter.com/A72NzIZwih
— राहुल (@rahulpassi) October 30, 2023
Pakistani's rn pic.twitter.com/KgyBck3Sfr
— Crickfan (@crickadda07) October 30, 2023
— Akash Patel (@acash1008) October 30, 2023
Inji Bhai 😂👇 pic.twitter.com/4qZVvmJRq4
— ƤƘMƘƁ ƠƑƑƖƇƖƛԼ (@PKMKB_93K) October 30, 2023
Boys didn’t play well
— OMG (@omgs_tweets) October 30, 2023
PCB ka gotte mume agaya... pic.twitter.com/qsUVgwNeHU
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@Zimbu12_) October 30, 2023
— Kailash Talnia (@DiL_waLa_0) October 30, 2023
Partyyyyyyy timeeeeeee😂😂🎉🎉 pic.twitter.com/GQbRDSnmHx
— Cricket XTREME (@CRICKET_GOAT) October 30, 2023
To join ISIS now??
— Sunny 😎 (@being_sunny1) October 30, 2023
World cup tabah kar ki side hogya
— Irshad ullah (@Irshad__ullah) October 30, 2023