Virat Kohli वाइड बॉल नियम: पुणे के एमसीए मैदान पर आयोजित विश्व कप 2023 (odi world cup 2023 ) के 17वें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर नंबर-1 स्थान हासिल किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए. जवाब में भारत ने विराट कोहली के नाबाद शतक (103) की मदद से 41.3 ओवर में 261 रन बनाए. विराट कोहली के छक्कों ने टीम को जीत दिलाई. विराट कोहली के शतक के साथ ही मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ चर्चा का विषय बने हुए हैं.
अंपायर ने नहीं दी वाइड बॉल:
विराट कोहली 97 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी. विराट को अपना शतक पूरा करने के लिए 3 रनों की जरूरत थी. गेंदबाजी कर रहे बांग्लादेश के स्पिनर नसुम अहमद ने 42वें ओवर की पहली गेंद फेंकी. गेंद लेग स्टंप के बाहर गई लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने इसे वाइड करार नहीं दिया. इसके बाद अगली गेंद डॉट रही. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया और टीम को जीत दिलाई. यह तथ्य विवादास्पद है कि 42वें ओवर की पहली गेंद पर अंपायर ने वाइड नहीं दिया।
Umpire doesn't give wide to virat
— Saurabh Raj (@sraj57454) October 19, 2023
Best moment of match. 🤣🔥🔥#INDvsBAN #ViratKohli pic.twitter.com/L621N4ciur
वाइड बॉल के नियम क्या हैं?
वाइड बॉल नियम 22.1.2 के मुताबिक, गेंद तब वाइड घोषित की जाती है जब वह बल्लेबाज की पहुंच से बाहर हो। यदि बल्लेबाज सामान्य क्रिकेट शॉट मार सकता है तो गेंद को वाइड घोषित नहीं किया जाता है। 22.1.1 नियमों के अनुसार निर्णय देना अंपायर का काम है। विराट कोहली लेग स्टंप पर खड़े थे. जैसे ही गेंदबाज ने गेंद फेंकी, कोहली ऑफ स्टंप की ओर बढ़ गए. तभी गेंद विकेटों से चूककर कीपर के पास चली गई. इसलिए अंपायर ने उस गेंद को वाइड नहीं दिया.
Virat Kohli को लेकर अंपायर का रिएक्शन हुआ वायरल
Umpire be like:- Virat Kohli Ka century Dekh ke hi jayega mai
— Ankit Pandey (@ankit84069) October 19, 2023
hats off to you Legend ♥️♥️
#indiavsbangladesh #ViratKohli #KLRahul #Umpire pic.twitter.com/Ek84XCfH2A
42वें ओवर में जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो अंपायर रिचर्ड कैटलब्रॉ के सामने खड़े थे. वाइड के ऐलान न करने के बाद अब उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.