Advertisment

जीत के बीच में विराट कोहली, केएल राहुल ने छोड़ी टीम! रोहित शर्मा हैं इस फैसले की वजह?

वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के तीन मैच विनर खिलाड़ी अचानक टीम कैंप से बाहर चले गए.  

author-image
Joseph T J
New Update
IND

विराट कोहली

वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के तीन मैच विनर खिलाड़ी अचानक टीम कैंप से बाहर चले गए.  

Advertisment

कैंप छोड़ने वाले खिलाड़ी:

2023 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी दिखाने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अचानक टीम छोड़ दी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और टीम के कई अन्य खिलाड़ी भी कैंप से बाहर हो गए हैं. इसका एक कारण है। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 5 मैच जीतकर टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में टॉप पर है.  

Advertisment
Advertisment

अचानक टीम कैंप क्यों छोड़कर चले गए खिलाड़ी? :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टियों पर चली गई है। न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से होगा. इससे पहले सात दिन का समय है. इससे खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे.

विराट-रोहित को ब्रेक की जरूरत:

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ये आराम बेहद जरूरी है . 30 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप में शामिल रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत ज्यादातर खिलाड़ी लगातार दौरे पर हैं. इस संबंध में, चूंकि अगले मैच से पहले सात दिन बचे हैं, खिलाड़ियों के लिए यह सलाह दी जाती है कि वे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएं इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया।

सेमीफाइनल से दो जीत दूर भारत:

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 2 मैच और जीतने होंगे. अगर कोई टीम 14 अंक हासिल कर लेती है तो वह टॉप 4 में जगह बना सकेगी। कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड और भारत पहले ही इस रेस में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.

ODI World Cup 2023