AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया। यह वॉर्नर के करियर का 22वां वनडे शतक है और इस विश्व कप में उनका लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की शानदार पारी खेली थी.
इस शतक के आधार पर वार्नर विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये । विश्व कप में यह उनका छठा शतक है.
वहीं उन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन के नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं. वैसे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने 7 शतक लगाए हैं.
वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक
- रोहित शर्मा- 7
- सचिन तेंदुलकर- 6
- डेविड वार्नर- 6
- कुमार संगकारा- 5
- रिकी पोंटिंग- 5
- सौरव गांगुली- 4
वॉर्नर विश्व कप इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मार्क वॉ, रिकी पोंटिंग और मैथ्यू हेडन ने यह उपलब्धि हासिल की थी. वॉर्नर 91 गेंदों में चौकों की मदद से अपना शतक पूरा करने के बाद 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
सबसे कम पारियों में वनडे शतक:
- 126 - हाशिम अमला
- 143-विराट कोहली
- 153 - डेविड वार्नर*
- 186 - एबी डिविलियर्स
- 188 - रोहित शर्मा
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार शतक
- 2 - मार्क वॉ (1996)
- 2 - रिकी पोंटिंग (2003-07)
- 2 - मैथ्यू हेडन (2007)
- 2 - डेविड वार्नर (2023)*
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ओपनर
- 16 - सचिन तेंदुलकर
- 11 - रोहित शर्मा
- 9 - एडम गिलक्रिस्ट
- 9-सनत जयसूर्या
- 9 - डेविड वार्नर
- 8 - क्रिस गेल
पुरुष वनडे विश्व कप में ओपनर द्वारा सर्वाधिक रन
- 1767: सचिन तेंदुलकर
- 1303 : डेविड वार्नर
- 1289: रोहित शर्मा