भारत लगातार 6 मैच जीतकर 2023 विश्व कप में अजेय है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हमे कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। दरअसल, यह भारत की पारी के दौरान हुया। जब विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. आपको बता दें कि यह पहली बार हुआ जब वर्ल्ड कप में विराट कोहली डक आउट हुए हैं।
वनडे क्रिकेट में सचिन के 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर खड़े विराट कोहली और उनके प्रशंसकों के लिए यह निराशा का समय है.
विराट कोहली हुए गुस्सा
यह भारतीय पारी का सातवां ओवर था. शुभमन के आउट होने के बाद विराट मैदान में उतरे. लेकिन जब डेविड विली की पांचवीं गेंद पर कोहली छक्का लगाने गए तो वह लड़खड़ा गए और बेन स्टोक्स को आसान कैच दे बैठे। इसके साथ ही वनडे और टी20 वर्ल्ड कप समेत विश्व कप के इतिहास में कोहली पहली बार आउट डक हुए। यह दृश्य देखने के बाद स्टेडियम में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया।
डकआउट से निराश विराट ने ड्रेसिंग रूम में अपना धैर्य खो दिया और गुस्से में कुर्सी पर हाथ मारा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
— Rishikesh18 (@Rishikesh183) October 29, 2023
विश्व कप का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की है और लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन ही बना सका. वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को लगभग 100 रनों से हरा दिया.