श्रीलंका गुरुवार को वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड से हार गया। श्रीलंका की हार के बाद न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान का भी सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है. वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान के बाहर होने से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बेहद खुश हैं।
पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका गुरुवार (9 नवंबर) रात को लगा, जब न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. अगर न्यूजीलैंड की भारी अंतर से जीत नहीं होती तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की कुछ उम्मीद होती, लेकिन अब टूर्नामेंट में उनका आगे का सफर सवालों के घेरे में है। क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही रनों का पीछा करते हुए हमें 6 ओवर में जीत हासिल करनी होती है, जो लगभग नामुमकिन है.
वीरेंद्र सहवाग ने इस बात को लेकर ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें लिखा था 'बाय बाय पाकिस्तान'। फोटो के साथ कैप्शन में वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, “पाकिस्तान जिंदाभाग! घर वापसी के लिए सुरक्षित उड़ान भरें।” वीरेंद्र सहवाग यहीं नहीं रुके, उन्होंने उसी ट्वीट को रिट्वीट किया और फिर से तंज कसा. वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''पाकिस्तान के बारे में खास बात ये है कि पाकिस्तान जिस टीम को सपोर्ट करता है, वो टीम उसी तरह खेलने लगती है.'' पोस्ट के साथ उन्होंने मुस्कुराते हुए इमोजी शेयर किया और साथ ही लिखा 'सॉरी श्रीलंका'.
बिरयानी की वजह से चर्चा में पाकिस्तानी टीम-
दरअसल, पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपनी बिरयानी को लेकर सुर्खियों में रही है. जब भी कप्तान बाबर आजम को प्रेस कॉन्फ्रेंस का सामना करना पड़ा है, उनसे भारतीय बिरयानी को लेकर सवाल पूछे गए हैं. जब टीम हैदराबाद में थी तो वहां की बिरयानी को लेकर सवाल पूछा गया. इतना ही नहीं, जब पाकिस्तान की टीम कोलकाता गई तो वहां उन्होंने ऑनलाइन बिरयानी ऑर्डर की. लगातार कुछ मैच हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने टीम की फिटनेस पर सवाल उठाए और उनकी डाइट पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आठ-आठ किलो मांस खा रहे हैं.