Advertisment

अच्छा खेला शमी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मोहम्मद शमी के लिए खास पोस्ट, देखें

प्रधानमोदी नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा  “इतने सारे लोगों के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने सेमीफाइनल को और भी खास बना दिया। इस मैच में और पूरे विश्व कप में शमी की गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी। शमी ने अच्छा खेला!”, नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया।

author-image
Joseph T J
New Update
shami

शमी

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर रंगारंग करतब दिखाते हुए भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की चुनौती को 70 रनों से हरा दिया और वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई. इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई. रन मशीन विराट कोहली के रिकॉर्ड 50वें शतक, श्रेयस अय्यर के लगातार दूसरे शतक के दम पर भारतीय टीम ने 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. न्यूज़ीलैंड ने डेरिल मिचेल के शतक के साथ जोरदार जवाब दिया लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, न्यूज़ीलैंड का प्रतिरोध अपर्याप्त साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. रविवार को भारत का मुकाबला विजेता से होगा। इस बीच, वानखेड़े में मैच को लेकर खुद नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शमी की तारीफ की है.

Advertisment

प्रधानमोदी नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा 

“इतने सारे लोगों के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने सेमीफाइनल को और भी खास बना दिया। इस मैच में और पूरे विश्व कप में शमी की गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी। शमी ने अच्छा खेला!”, नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया।

Advertisment

nन्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र जल्दी ही वापस लौट आए. लेकिन फिर  केन विलियमसन  और डेरेल मिशेल ने तीसरे विकेट के लिए 149 गेंदों पर 181 रन की मैराथन साझेदारी की। इस साझेदारी ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. मोहम्मद शमी ने केन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. केन ने 69 रनों की अच्छी पारी खेली. शमी ने इसी ओवर में टॉम लैथम को आउट कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. इसके बाद मिशेल को ग्लेन फिलिप्स का साथ मिला। इस दौरान मिशेल ने शतक का जश्न भी मनाया. शमी ने फिलिप्स को आउट करते ही न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें धूमिल हो गईं। मिचेल ने अकेले दम पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए.

नरेंद्र मोदी समेत एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक्स पर पोस्ट कर विराट कोहली और मोहम्मद शमी को बधाई दी है. टीम इंडिया को बधाई. यह सफलता अपेक्षित थी. विराट कोहली को उनके रिकॉर्ड और मोहम्मद शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए विशेष बधाई. विश्व कप फाइनल के लिए शुभकामनाएँ!, शरद पवार ने कहा।

Mohammed Shami