IND vs NZ राहुल गांधी मोहम्मद शमी: भारत के मोहम्मद शमी ने विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट झटके। जहां पूरा देश मोहम्मद शमी की शानदार पारी का जश्न मना रहा है, वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के लिए शमी को ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है. बुधवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में उनके प्रदर्शन के लिए शमी की जमकर तारीफ की गई। इसके अलावा शमी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
मैच के बाद बोलते हुए शमी ने कहा, ''मैं काफी समय से इस मौके का इंतजार कर रहा था, अब मुझे नहीं पता कि मुझे जिंदगी में दोबारा वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, इसलिए यह मौका मेरे लिए बड़ा था।" इस उपलब्धि के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शमी की तारीफ की।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. उन्होंने ट्वीट किया, ''जब 'हिंदू-मुस्लिम' बहस के नशे में धुत्त लोगों ने मोहम्मद शमी पर हमला किया, तब राहुल गांधी अकेले मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे।'' श्रीनिवास ने राहुल गांधी की 2021 पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''मोहम्मद शमी, हम सब आपके साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि कोई उनसे प्यार नहीं करता। उन्हे माफ कर दो।"
आज से कुछ सालों पहले जब हिन्दू-मुस्लिम की भांग पीकर भक्त Mohd Shami को गालियां दे रहे थे,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 15, 2023
तब Shami के साथ सिर्फ @RahulGandhi खड़े थे। https://t.co/3gh7cwf8eB
2021 में टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद, सोशल मीडिया ट्रोल्स ने शमी को उनके धर्म को लेकर लताड़ लगाई। जब शमी ने सीधे तौर पर ट्रोलिंग की निंदा की तो राहुल गांधी के अलावा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी उनका समर्थन किया.
इसी बीच कल भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर शमी के लिए खास पोस्ट लिखा, राहुल गांधी ने कहा, ''मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी! उनके लगातार मैच विजेता प्रदर्शन ने उन्हें इस विश्व कप में असाधारण खिलाड़ी बना दिया है। "
राहुल गांधी का ट्वीट
Mohammad #Shami we are all with you.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2021
These people are filled with hate because nobody gives them any love. Forgive them.
इस बीच भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा, गिल, कोहली, श्रेयस अय्यर, के. एल राहुल ने 397 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था. शुरुआत में गेंदबाजी में शमी ने दो विकेट लिए लेकिन फिर विलियमसन के मजबूत सहयोग से मिशेल के शतक ने भारतीय गेंदबाजों को झटका दिया लेकिन शमी ने फिर से अपनी श्रेष्ठता साबित की और आखिरी 10 ओवरों में पांच विकेट लिए। इसके साथ ही सिराज, कुलदीप, बुमराह ने एक-एक विकेट लेकर भारत को 70 रनों से जीत दिला दी.