पाकिस्तान में अभी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का मैच खेला जा रहा है। इस लीग में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी को पहली जीत मिली। मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच खेले जा रहे मैच में बाबर आजम (Babar Azam) दर्शकों पर गुस्सा हो गए। यहां तक कि उन्होंने दर्शकों को गाली भी दे दिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है।
बाबर को क्यों आया गुस्सा
मुल्तान सुल्तान और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को 5 रनों से जीत मिली। बाबर की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब बाबर आजम टीम के साथ बाहर बैठे हुए थे। तब ही दर्शकदीर्धा में बैठे कुछ लोग ने बाबर आजम को कुछ कहा और बाबर इतना क्रोधित हो गए कि वो दर्शक को गाली देने लगे और बोटल से मारने का इशार भी करने लगे।
एक दर्शक ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि जब बाबर आजम ने ऐसा किया तब वो वहां मौजूद थे। उन्होंने बताया कि दर्शक वहां से बाबर आजम से बस इतना ही कह रहे थे कि 'बाबर भाई टी20 में टेस्ट क्रिकेट कौन खेलता है।' जिसके बाद बाबर आजम आगबबूला हो गए और दर्शकों को गाली देने लगे। उसके बाद उन्होंने दर्शकों को बोटल से मारने का भी इशारा किया।
देखें वायरल वीडियो
I was there during last game between MS & PZ. Fans were saying “Babar bhai Test cricket kiun khel rahay ho T20 main”
— Cric mate (@crickymat77) February 24, 2024
Babar became angry after these remarks. https://t.co/4lkkQ3uvcD
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 24, 2024
खेल के मैदान पर ऐसा वाकया होना आम बात है लेकिन खिलाड़ियों को उसपर जवाब नहीं देना चाहिए। क्योंकि यही दर्शक है जो आपको पंसद करते है। अगर आप इन हरकतों की वजह से इनके नजर से उतर जाएंगे तब आपके खराब समय में कोई नहीं पुछेगा। खिलाड़ियों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।